332574 मतदाता लोकसभा चुनावों में करेगें मतदान -तोरुल एस रवीश
कहा-575 पोलिंग में स्टेशन,2300 कर्मचारी चुनाव
289 पोलिंग वूथ पर वेबकास्ट पोलिंग होगी
8 पोलिंग स्टेशन में महिला कर्मचारी संभाले की पोलिंग का जिम्मा
4 पोलिंग स्टेशन पर 35 वर्ष से कम उम्र के कर्मचारी संभालेंगे मतदान का जिम्मा
पीडब्ल्यूडी और 85 बर्ष से अधिक के 3222
मतदाता 12 ए फॉर्म से घर बैठे करेगें मतदान
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू टू रूल स रवीश ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश भर में जहां लोकसभा चावन को लेकर चुनाव आचार संहिता लागू हुई है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में भी चुनाव आचार संहिता लागू की गई है उन्होंने कहा कि ऐसे में धारा 144 पूरे जिला भर में लागू है और ऐसे में किसी भी तरह के हथियार और विस्फोटक सामग्री पर ले जाने लाने के लिए पाबंदी लगाई गई है उन्होंने कहा कि लोग अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपने हथियार बंदूक रिवाल्वर जमा करवा दे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार 7 से 14 मई तक नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे उन्होंने कहा कि उमीदवारों के आवेदन की स्क्रुटनी 15 में को मंडी जिला में होगी। उन्होंने कहा कि 17 में को उम्मीदवार अपने आवेदन को वापस ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 332574 मतदाता है उन्होंने कहा कि इसमें से 1072 सर्विस वोटर है इसके अलावा 18 से 19 वर्ष के 8181 और 20 से29 के 66270 वोटर है। उन्होंने कहा कि जिला में 8 पोलिंग स्टेशन पर महिला कर्मचारी मतदान का जिम्मा संभालेंगे जिसमें मनाली में अलेऊ और नसोगी और कुल्लू में ढालपुर और खोरोरोपा -2 ,बंजार तोरगार्ड ओर बालदा आनी में आनी -2 और निगान मैं महिलाएं मतदान का सीमा संभालेगी उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 575 पोलिंग बूथ में 2300 कर्मचारी लोकसभा चुनाव में तैनात किए गए हैं जिसमें से 20% स्टाफ रिजर्व में रहेगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 55 सेक्टर ऑफिसर और 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जिसमें मनाली में 11 कुल्लू में 15 बंजार में 16 आनी में 13 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं उन्होंने कहा कि एक्सपेंडिचर कमेटी , के साथ वीडियो वीडियो सर्विस टीम, वीडियो व्यू टीम 3 स्टैटिक सर्विस टीम और तीन फ्लाइंग स्क्वायड टीम तैनात रहेगी।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अगर किसी भी तरह की शिकायत के लिए 1950 नंबर पर संपर्क।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की कि वह लोकसभा चुनाव में बढ़-कर कर भाग ले और एक सशक्त उम्मीदवार को चुने। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति 50 हजार से अधिक कैश के साथ ट्रैवल करता है तो उसको अपने साथ बैंक से सम्बंधित दस्तावेज साथ रखें।