कुल्लू जिला के लगघाटी में 100 फीट खाई में गिरी जीप 5 लोग घायल
1 गंभीर घायल की नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ किया रैफर
कुल्लू जिला के लग्धारी में 100 फीट खाई में गिरी जीप 5 लोग घायल
1 गंभीर घायल की नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ ेकिया रैफर
जीप में सवार होकर 5 युवा जा रहे थे पीज मंदिर में दर्शन
घायलों को उपचार के लिए पहुँचे कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल
सड़क क्रॉस कर रही स्कूली छात्रा को बचाते हुआ हादसा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की लगघाटी के लग्धारी में जीप दुर्घटनाग्रस्त हुई।सड़क से 100 फीट नीचे गिरी जिप्सी।जिप्सी में सवार 5 लोगों को आई हल्की चोटें लगी जिसमे 1 घायल आखाड़ा बाजार दीपेश की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ रैफर है।हादसे ख्नीके बाद आसपास ने रेस्क्यू किया। पुलिस पहुंची घटना स्थल पर छानवीन की शुरू।जिप्सी जीप में सवार होगी।सभी युवकजिप्सी में में सवार होकर देवता के मंदिर दर्शन को जा रहे थे कि आधे रास्ते मे हादसा ही गया। हादसे में 4 घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए पहुँचाया ।
क्षेत्रीय अस्पताल में तैनात सर्जन डाक्टर सम्राट ने कहाकि सड़क हादसे में घायल 4 व्यक्तियों को ईलाज के लिए पहुंचाया जिसमें 3 व्यक्ति ठीक है 1 व्यक्ति दिपेश की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर किया है। डाक्टर सम्राट ने कहाकि दिपेश के छाती और सिंर में गहरी चोटें आई है और छाती में टयूब डाल दी है और सिर में उपाचार के लिए न्यूरोसर्जन की जरूरत है । जिसके लिए दिपेश को पीजीआई के लिए रैफर कर दिया है।