डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज और तीमारदारों को हो रही भारी परेशानी
डॉक्टर के इंतजार में मरीज फर्श पर बैठने को मजबूर
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ओपीडी के बाद घंटाें मरीज और तीमारदार कर रहे डॉक्टरों का इंतजार
कुल्लू जिला में डॉक्टरों की हड़ताल का 22 वां दिन
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे प्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल का 22वां दिन है ऐसे में क्षेत्रीय अस्पताल में कुल्लू में डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ओपीडी के बाहर फर्श में बैठकर मरीज डॉक्टर का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में लगातार हड़ताल से दूर-दराज से आने वाले मरीज और तीमारदारों को भारी दिखतों का सामना करना पड़ रहा है। मरीज और तीमारदारी की माने तो सरकार डॉक्टरों की हड़ताल से हो रहे जनता की समस्या की सुध नहीं ले रही है ऐसे में जनता में भारी रोष है हर दिन 3 घंटे ओपीडी के बाहर मरीजों को और तीमारदारों को भारी समस्याएं हो रही है।
स्थानीय निवासी पवन ने कहा कि मैं भी अपनी माता जी को लेकर अस्पताल में चेकअप के लिए आया हूं लेकिन यहां पर डॉक्टरों की हड़ताल से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में अमीर लोग तो प्राइवेट हॉस्पिटल में भी चेकअप करवा लेंगे लेकिन गरीब लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि सरकार को इस समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए।
स्थानीय निवासी योगराज ने कहा कि पिछले 22 दिनों से डॉक्टर हड़ताल पर है ऐसे में मैं भी अपने बच्ची को चेकअप करवाने के लिए आया हूं और पिछले तीन घंटे से डॉक्टर का ओपीडी के बाहर इंतजार कर रहा हूं उन्होंने कहा कि ऐसे में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि सरकार को इस समस्या का जल्द समाधान करना चाहिए
स्थानीय निवासी शांता, शालू,पूनम ,मिश्रा देवी ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हड़ताल के चलते मरीज को समय पर चेकअप की सुविधा नहीं मिल पा रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में दूरदराज से आने वाले लोगों को यहां पर भारी दिखते हो रही है ऐसे में सरकार को जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए