बिजली महादेव मंदिर में शिवरात्री के महापर्व पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
देशभर के हजारों श्रद्वालुओं भगवान बिजली महादेव शिवलिंग के दर्शन कर लिया आर्शिवाद
श्बिलिंग पर फूल वेल पत्र, दूध दही मख्खन चढ़ाकर लिया आर्शिवाद
न्यूज मिशन
कुल्लू
देवभूमि हिमाचल प्रदेश के देवों की धरती कुल्लू जिला में महाशिवरात्री के पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में सभी शिव मंदिरों में हजारों की संख्या में भक्त शीश नमन करने के लिए पहुंचे। जिला के सभी शिव मंदिरों में सुबह 5 बजे से लेकर देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। कुल्लू के प्रसिद्व मंदिर बिजली महादेव में शिवरात्रि के पर्व पर भोले शंकर के दर्शन के लिएआस्था का जनसैलाव उमड़ा और देशभर के कोने कोने से आए हजारों श्रद्वालुओ ने प्राचीन शिवनिंग के दर्शान किए। बिजली महादेव में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर दर्शन किए शिवलिंग पर की पिंडी को दूध, दही, घी, मख्खन, शहद से नेहलाकर व विधिवत पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। प्रशासन की तरफ से श्रद्वालुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है। मंदिरा में लंबी लंबी कतारों में खड़े कर होकर श्रद्वालुओं ने घंटों इंतजार के बाद दर्शन् किया।बिजली महादेव मंदिर कमेटी महासचिव हेम राज शर्मा ने कहाकि मंदिर कमेटी की तरफ से सभी श्रद्वालुओं के अच्छे प्रबंध किए है।उन्होंने कहाकि बिजली महादेंव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्वालुुओं ने बिजली महादेव के दर्शन कर आर्शीवाद लियास्थानीय श्रद्वालु बलदेव,पप व सुनीता ने कहा कि बिजली महादेव प्राचीन मंदिर है। ऐसे में यहां पर शिवलिंग के दर्शन करने से मनोकामनए पूरी होती है। शिवरात्रि का त्यौहार है और सब श्रद्धालु मंदिरों में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन माना जाता है कि जो लोग व्रत रखते हैं उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है। सब लोग थाली में सजाकर पूजा की समग्री के साथ आ रहे हैं उन्होंने कहा कि श्रद्वालु फूल, बेलपत्र, दूध आदि को चढ़ा रहे हैं और उन्होंने कहा कि सभी लोग सभी श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं मांग रहे हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने भी यह व्रत आज के दिन रखा हुआ है।
स्थानीय श्रद्वालु रोजी ठाकुर ने कहाकि भगवान बिजली महादेव का प्राचीन मंदिर है ऐसे देशभर से हजारों श्रद्वालु दर्शन के लिए आते है ऐसे में शिवरात्री के पर्व पर भगवान भोलेनाथ का प्रिय दिन ऐसे में भगवान शिवलिंग पर मात्र वेलपत्र चढ़ाने से खुश होते है ऐसे मे भगवान भोलेनाथ सभी की कामनाए पूरीकरें।
लुधीयाना पंजाब से आए राहुल ने कहाकि बिजली महादेव में शिवरात्री के पर्व पर आए है और यहां पर माहौल भक्तिमय है और पॉजिवीटी है और यहां भगवान के दर्शन कर अच्छा लग रहा है।
वीओ-दिल्ली से आई श्रद्वालु अंजली ने कहाकि कुल्लू में घूमने फिरने के लिए आए थे और यहां बिजली महादेव मंदिर के बारे में बहुत सुना था इसलिए शिवरात्री पर दर्शन् करने के लिए आए है और यहां पर शिवलिंग को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और यहां पर डेढ घंटे पैदल चढ़ाई चढ़ कर आए है और यहां पर शिवलिंग के दर्शन कर बहुत अच्छा लग रहा है।
बाईट-राहुल,श्रद्वालु लुधियाना पंजा
बाईट-रोजी ठाकुर,श्रद्वालु बंजार कुल्लू
बाईट-अंजली ,श्रद्वालु दिल्ली
बाईट-श्याम चंद शस्त्री ,स्थानीय श्रद्वालु कुल्लू
रिपोर्ट-तुलसी भारती,संवाददाता कुल्लू