सृजन समारोह छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए बेहतरीन मंच-नँद लाल शर्मा
कहा- संस्कृति का संरक्षण संवर्धन करने के लिए युवा कर रहे सराहनीय प्रयास
कुल्लू महाविद्यालय सृजन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने हिमाचली संस्कृति प्रदर्शित कर दर्शकों का किया खूब मनोरंजन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय सृजन समारोह संपन्न हुआ समापन समारोह में संयुक्त शिक्षा निदेशक नंदलाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सृजन समारोह में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।
हिमाचल प्रदेश संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग नंदलाल शर्मा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय कुल्लू उत्कृष्ट महाविद्यालय है उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 20 वर्षों में महाविद्यालय कुल्लू में भौतिकी के प्राध्यापक और प्रिंसिपल के रूप में कार्य किया है उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए सृजन समारोह बेहतरीन मंच है उन्होंने कहा कि ऐसे में छात्रों के स्किल डेवलपमेंट के लिए इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य छात्रों के ज्ञान के साथ-साथ ओवरऑल स्किल डेवलपमेंट के लिए इस तरह के कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है