डुघीलग के किसानों को मश्रूम व डेयरी फार्मिगं की किसानों का दी जाएगी जानकारी- विवेक पठानिया
न्यूज मिशन
कुल्लू
राष्टृीय कृषि और ग्रामीण विकास बैकं ;नवार्ड शिमला के मुख्य महाप्रबन्धक विवेक पठानिया ने संस्था हिप्र महिला कल्याण मण्ड़ल द्वारा निर्मित एफपीओ लक्ष्मी डुघीलग का दौरा किया। सर्वप्रथम इस अवसर पर सस्ंथा हिप्र महिला कल्याण मण्ड़ल कुल्लू की प्रतिनिधी शम्मी ने मुख्य महाप्रबन्धक विवेक पठानिया व डीडीएम नवार्ड कुल्लू रिषभ सिहं ठाकुर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया व नाबार्ड द्वारा चलाऐ गऐ। परियोजनाओं की प्रस्तुति दी। एफपीओ के सीईओ कर्मचन्द द्वारा मश्रूम यूनिट प्लाट के रख-रखाब व उत्पादन सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी। सीजीएम नाबार्ड ने एफपीओ के किसानों से चर्चा के दौरान डेयरी फार्मिगं व मश्रूम कल्टी वेशन की योजना के बारें में विस्तार से जानकारी दी।
वही महाप्रबन्धक विवेक पठानिया ने बताया कि घाटी के डुघीलग पंचायत में कृषि किसान संघ लक्ष्मी फार्मर है, जो की डेयरी फार्मिगं व मश्रूम कल्टी वेशन का कार्य करते है, इसको 3साल पहले नाबार्ड की ओर से अब 2 साल का एक्सटेंशन दिया है। जिसको लगभग 11 लख रुपए का अनुदान दिया गया है उसके अलावा जो मशरूम का कार्य करते हैं ताकि यह अपने कार्य को सुचारू रूप से कर सके। इनके पास लगभग 300 के करीब मेंबर है जो यह कार्य कर रहे हैं। और यह डेयरी फार्मिगं की भी इच्छा रखते हैं उन्होंने कहा कि डेरी के लिए कार्यशाला का आयोजन कुछ दिनों के बाद किया जाएगा। जानवरों के अच्छे रखरखाव और अच्छा दूध द,े जिसकी एक ट्रेनिंग भी आयोजित किसानों के साथ की जाएगी साथी मशरूम की ट्रेनिंग भी किसानों को दी जाएगी।
मशरूम उत्पादन में बढ़ रहा किसानों का रुझान
इसकी जानकारी देते हुए विवेक पठानिया ने कहा कि क्षेत्र के किसानों का रूझान मशरूम उत्पादन में बढ रहा है और विभाग की तरफ से उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान मशरूम पैदाकर बेच चुके है और अब प्रतिदिन एक क्विंटल मशरूम तैयार हो रही है। पहले किसानों को कंपोस्ट खाद तैयार करने में दिक्कत होती थी। अब विभाग में बरमाल में कंपोस्ट यूनिट लगा रखा है, जिसमें भूसा देकर कंपोस्ट तैयार करवा सकते हैं और कुछ लोगों ने निजी यूनिट भी लगाए हैं।