तेगुबेहड़ स्वास्थ्य केेंद्र में 10 विस्तरों के वर्थ बेटिंग होम में मिलेगी गर्भवती महिलाओं को सविधाएं -सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-फुली ऑटो एनालाईजर ब्लड टैस्टिंग मशीन से एकसाथ 38 मरीजों के सैंपल की मिलेगी सुविधाएं
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने पल्स पोलियों अभियान का किया शुभारंभ31521 बच्चों को पिलाई जा रही पल्स पोलियों की 2 बूंदें
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के तेगुबेहड़ स्वास्थ्य केंद्र में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ किया इस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने आधा दर्जन छोटे बच्चों केा पल्स पोलियों की 2 बूंदे पिलाई। इसके बाद सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि तेगु्बेहड अस्पताल में 10 विस्तरों बाले वर्थ बेटिंग होम का शुंभारंभ किया जिसमें गर्भ के दौरान दूर दराज की महिलाओं को गर्भवस्ता में प्रसंव से पूर्व डिलिवरी की डेढ से 2 सप्ताह पहले वर्थ वेटिंग होम महिला में गर्भवती महिलाओं और तिमारदार को पीने व रहने की सुविधाए मिलेग इसके साथ तेगुबेहड़ अस्पताल में फुली ऑटो एनालाईजर ब्लड टैस्टिंग मशीन से एकसाथ 38 मरीजों के सैंपल की सुविधाएं मिलेगी जिसका शुभारंभ भी सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने किया इस दौरान उन्होंने अपना ब्लड सैंपल देकर जांच करवाई।
सीपीएस संंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि कहाकि कुल्लू जिला मेंं पल्स पोलिया अभियान के तहत 0 से 5 बर्ष के बच्चों को पल्स पाेलियों पिलाई जा रही है।उन्होंने कहाकि इसके साथ फुली ब्लड एनालाईजर मशीन में एक साथ 38 लोगों के सैंपलों की जांच की जाएगी जिसमें दर्जनों बीमारियों की जांच की सुविधाएं मिलगी।उन्हेांने कहाकि इसके साथ दूर दराज की गर्भवती महिला के लिए वर्थ बेटिंग होम 10 विस्तरों की रहने खाने पीने की सुविधाए मिलेगी।उन्होंने कहाकि डिलिवरी से पूर्व और बाद में उचित सुविधाओं की व्यवस्था की गई है जिसका शुभारंभ किया गया है।उन्होंन ककहाकि तेगुबेहड अस्पताल में लोगो के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान की जा रही है और आने बाले में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू और अन्य समुदायिक स्वाथ्स्य केंद्रो पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए
सीएमओ कुल्लू डाक्टर नागराज पवार ने कहाकि पूरे जिला में पल्स पोलियों अभियान के लिए 403 पोलियों वूथ पर 0 से 5 बर्षे को पोलियो की 2 बूदे पिलाई ला रही है।उन्होंने कहाकि इस अभिशन 807 टीमें कार्यरत है।जिला 31521 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है और 10 ट्रांजेंट वूथ और 10 मोबाईन बैन लगाई गई है 4,5 मार्च को घर घर छूटें बच्चों पोलियों ड्राप्स पिलाई जाएगी