मणिकर्ण घाटी के चौहकी गांव ढाई मंजिला लकड़ी का कष्टकुणी शैली का मकान जला 60 लाख रुपये का हुआ नुक्सान
प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 30 हजार की फौरी राहत प्रदान की
सर्दी के मौसम में नरेश कुमार और आयुष ठाकुर के परिवार के 6 सदस्य हुए बेघर
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के चौहकी गांव में रिहायशी मकान में अचानक आगजनी से पूरा ढाई मंजिलें पूरा मकान जलकर राख हो गया इस आगजनी की घटना में 60 लख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है । अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया लेकिन मकान में लकड़ी अधिक होने से पूरा मकान जलकर खाक हो गया है जबकि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने साथ लगते अन्य घरों को नुकसान होने से बचाया वहीं प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 30 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है इस सर्दी के मौसम में दो परिवार के 6 सदस्य बेघर हुए हैं प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहाकि आगजनी के कारणों की छानवीनकी जा रही है और इस आगजनी में नरेश कुमार पुत्र बाला राम और आयुष ठाकुर पुत्र रूम सिंह को 60 लाख रूपये का नुक्सान हुआ है ।उन्होंने कहाकि प्रशासन की तरफ से 30 हजार रूपये की फौरी राहत प्रदान की है और पीड़ित परिवार को तिरपाल,बर्तन व कंबल चादर व अन्य सामान मुहैया करवाया जा रहा है।