व्यापार मंडल कुल्लू के नए पदाधिकारियों ने विभिन्न विभागों के अधिकाारियों से की शिषटाचार
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में व्यापार मण्डल कुल्लू के शिष्ट मण्डल द्वारा पुलिस अधीक्षक कुल्लू, उपायुक्त आबकारी एवं कराधान, खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त, खाद्य वितरण जिला अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा निरीक्षक आदि अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट करके उन्हे कुल्वी परंपराओं के अनुसार टोपी व मफ़लर पहनाकर सम्मानित किया गया । इस शिष्ट मण्डल की अगुवाई प्रधान मदन सूद व मुख्य संरक्षक दिनेश सेन द्वारा की गई जिसमें उपाध्यक्ष जगदीश बंगा, महासचिव सुबोध सूद, सचिव वरुण शर्मा, कोषाध्यक्ष गोपाल चौधरी, सदस्य सचिन सूद तथा सुमित सूद आदि शामिल रहे ।
तदोपरांत उपरोक्त सभी द्वारा निर्णय लिया गया कि 03 मार्च 2024 रविवार को प्रात: 11 बजे कुल्लू नगर के वार्ड न० 1 से 3 तक के सभी प्रकार के दुकानदारों एवं व्यवसायियों की आम सभा ट्रक यूनियन कुल्लू के सभागार में की जाएगी । इस बैठक में कुल्लू व्यापार मण्डल की कार्यकारिणी के विस्तारीकरण सहित वार्डों के अनुसार उपसमितियों का गठन करने के साथ-साथ व्यापार मण्डल की आगामी कार्यशैली पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा ।