राधे कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट कई बर्षो से जनता के लिए निशुलक स्वास्थ्य शिविर से कर रहा समाज सेवा-आदित्य गौतम
कहा-दूर दराज के लोगों की सेवा के लिए लगाया फ्री आई कैंप
फ्री आई कैंप में सैंकड़ो लोगों ने उठाया लाभ
डाक्टर रवि मतानी ने आखों को मरीज को फ्री जांच के साथ दवाई भी करवाई उपलब्ध
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में राधे कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पिछले कई सालों से समाज सेवा में योगदान दिया जा रहा है और कुल्लू जिला के दूर दराज के लोगों के साथ नगर परिषद के गरीब लोगों के लिए स्वाथ्स्य जांच शिविर के माध्यम से समाज सेवा की जा रही है ऐसे में राधे कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गांधी नगर लक्ष्मी आई क्लिनक में फ्री आई शिविर में सैंकड़ो लोगों आंखों की जांच करवाई जिसमें डाक्टर मतानी ने फ्री आई शिविर में लोगों को दवाईयां भी उपलब्ध करवाई। पूरे दिनभर 108 से अधिक लोगों की आंखों की निशुलक जांच कर डाक्टर रवि मतानी से समाज में अपना योगदान दिया। डाक्टर ने इस दौरान गंभीर आंखों की बीमारी से पीड़ितों को चंडीगढ़ पीजीआई में ईलाज करवाने का परामर्श दिया ताकि आंखों के गंभीर बीमारी से पीड़ितों का समय पर ईलाज से ठीक हो जाए।
राधे कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य आदित्य गौतम ने कहाकि राधे कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट के डाक्टर रवि मतानी के सहयोग से फ्री आई कैंप का आयोजन किया है जिसमें दूर दराज के सैंकड़ो लोगों ने निशुलक स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया ।उन्होंने कहाकि डाक्टर मतानी की तरफ से मरीजों को दवाईयां उपलब्ध करवाई है।उन्होने कहाकि गरीब व्यक्ति ने कई बर्षो से अपनी आंखो की जांच नहीं करवाई है ऐेसे में कई व्यक्तियों को ंगंभीर बीमारियां हुई है।उन्होंने कहाकि ट्रस्ट की तरफ से गरीब मरीजों को पीजीआई में ईलाज करवाने के लिए मदद की जाएगी।
डाक्टर रवि मतानी ने कहाकि राधे कृष्णा ट्रस्ट की सहायता से निशुलक आई कैंप रखा है उन्होंने कहाकि सौ से अधिक लोगों की जांच की है जिसमें उनको दवाईंया और चश्में भी उपलब्ध करवाए है।उन्होंने कहाकि कई लोगों को आंखों की गंभीर बीमारियों ग्रसित है और कई लोगों ने जीवन में कभी भी आंखों की जांच नहीं करवाई है ऐसे में कई लोगों को चश्में पहनकर कई गंभीर बीमारियां ग्रसित होने से बचाया जा सकता है ऐसे में लोगों को जागरूक किया है कि साल में एक बार आंखों की जांच करवानी है।उन्होने कहाकि कई लोग डायबिटीज से ग्रसित है जिनको दवाईयां चश्मा देकर गंभीर बीमारियां बचा सकते है और आगे भी हम निशुलक आई कैंप लगाकर लोगो की सेवा करते रहेगें।
जनाहल सेे आए फतहे चंद ठाकुर ने कहाकि राधे कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से निशुलक आई जांच शिविर में दूर दराज से आए लोग लाभ उठा रहै है।उन्होंने कहाकि राधे कृष्णा ट्रस्ट की तरफ से समय समय पर स्वास्थ्य शिविर से समाज सेवा कर रहे है।