कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

डोभी पैराग्लाईडिंग हादसे में पायलट और आपरेटर का लाइसेंस रद्द-सुनयैना शर्मा

कहा - विभागिय प्रारंभिक जांच में पाई कमी के चलते की गई कार्रवाई

अब नहीं उड़ा पाएंगे पैराग्लाइडिंग, लाइसेंस जमा करने के आदेश जारी
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के डोभी में पैराग्लाइडिंग साइट पर पैराग्लाईडर से गिर कर पर्यटक महिला के मौत मामले में पर्यटन विभाग ने विभागिय जांच में पैराग्लाईडर पायलट के लापरवाही बरतने पर पायलट और आपरेटर का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इससे पूर्व विभाग ने पायलट और आपरेटर के लाइसेंस सस्पेंड किए थे। अब दोनों के लाइसेंस को रद्द कर उन्हें जमा करने को कहा गया है। इसके लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने को आदेश जारी किए हैं। अब पायलट और आपरेटर कभी भी पैराग्लाइडर नहीं उड़ा सकेंगे। अब विभाग की जांच में भी लापरवाही पाई गई है उधर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
वीओ – इस मामले में एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला मजिस्टेट जांच कर रहे हैं। पायलट राहुल सिंह गांव ललोट, तहसील मुलथान (कांगडा) व आपरेटर घनश्याम नेगी कुल्लू का रहने वाला है। रविवार को पैराग्लाइडिंग के दौरान 26 वर्षीय नव्या पत्नी पी साई मोहन मकान नंबर 173 शिल्पा बी रुंदावना कालोनी जहीराबाद जिला सांगा रीडी तेलंगाना की घर की छत पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा पतलीकूहल के समीप डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में हुआ था। हादसे का कारण सेफ्टी बेल्ट खुलना बताया गया है। यह भी पता चला है कि पायलट ने ठीक ढंग से सेफ्टी बेल्ट नहीं बांधी थी। उड़ान के दो मिनट बाद ही पैराग्लाइडर से महिला पर्यटक छिटक गई थी।

वीओ-जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू सुनयैना शर्मा ने कहाकि 11 फरवरी को डोभी पैराग्लाईडिंग साइट पर हादसे में महिला पर्यटक की मौैत हुई थी इस मामले में विभाग की प्रारंभिक जांच में मानवीय भूल के लते हादसा हुआ है।उन्होंने कहाकि साईट ,ऑप्ररेटर व पायलट रजिष्ट्रर था ।उन्होंने कहाकि हार्नेस खुलने के कारण हादसा हुआ था और पायलट और ऑप्रेटर के जवाब के आधार पर और विभागिय जांच के आधार पर कमी पाई गई जिसके बाद विभाग की ओर से पायलट और आपरेटर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। लाइसेंस को जमा करने के लिए विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए है।उन्होंने कहाकि डोभी पैराग्लाईडिंग साईड पर एसोसिएशन को रेगुलेट करने की जिम्मेबारी दी गई थी और इस हादसे के बाद वहां पर कमी पाई गई थी जिसके बाद से पैराग्लाईडिंग की उड़ान पर रोक लगा दी है।उन्होंने कहाकि आने बाले समय में मार्शल तैनात किया जाएगा और टेक्निकल कमेटी के रिव्यू किया जाएगा और उसके बाद ही पैराग्लाई्रडिंग की उड़ान पर टेक्निकल कमेटी निर्णय लेगी ।
बाईट-सुनयैना शर्मा,जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now