अन्य

लला मेमे फाऊंडेशन ने 10 सालों में 8 हजार यूनिट रक्त एकत्र कर जरूरतमंंदों के लिए किया सराहनीय -अश्वनी कुूमार

कहा-रक्त का कोई विकल्प नहीं तंदरूस्त व्यक्ति अवश्य करें रक्तदान

देव सदन में 109 लोगों ने किया रक्तदान
, लला मेमे फाउंडेशन व रक्त एकत्र संग्रहालय कुल्लू के तत्वावधान द्वारा किया गया शिविर आयोजित
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने बतौर मुख्यातिथि किया शिरकत , स्वयं भी रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश
न्यूज मिशन
कुल्लू
ज़िला लाहुल स्पिति के आध्यात्मिक गुरु लला मेमे की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर हर साल लला मेमे फाउंडेशन द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है । इसी कड़ी में इस साल भी ज़िला कुल्लू के देव सदन में एकदिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया और शिविर का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने स्वयं भी रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया इस शिविर में विभिन्न विभागों व संस्थानों से एवं फाउंडेशन के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और 100 यूनिट एकत्र कर रक्त एकत्र संग्रहालय ज़िला कुल्लू क्षेत्रिय अस्पताल के सुपुर्द किया गया । रक्तदान शिविर में जोनल हॉस्पिटल कुल्लू के डॉक्टर हीरा लाल बौद्ध , बरिष्ट टेक्नीशियन वीर सिंह , टेक्नीशियन तारा चंद , टेक्नीशियन राकेश व स्टाफ नर्स नताशा ने अपनी सेवाएं प्रदान की जिसके लिए लला मेमे फाउंडेशन के अध्यक्ष मंगल मनेपा ने उनका पवित्र खताग व मोमेंटो देकर सम्मानित किया और समस्त टीम का आभार व्यक्त किया गया । रक्तदान शिविर में समस्त रक्तदाताओं को फाउंडेशन द्वारा प्रशस्ति पत्र व खताग पहनाकर सम्मान दिया गया । रक्तदान शिविर में विशेष अतिथि के रूप में जिला कुल्लू निवासी व रक्तदान के क्षेत्र में शतक वीर ओम प्रकाश आड़ एवं लला मेमे फाउंडेशन के बरिष्ट सदस्य डॉक्टर प्रेम दीप लाल विशेष तौर पर मौजूद रहे ।
एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने कहाकि लला मेमे फाऊंडेशन पिछले 10 सालों से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे है और अभी तक 8 हजार यूनिट से ज्यादा रक्त जरूरतमंदो के लिए बहुत बड़ा योगदान है।उन्होंने कहाकि कि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता है इसलिए प्रत्येक तंदरुस्त इंसान को रक्तदान करना चाहिए , विशेषकर युवाओं को उन्होंने इस क्षेत्र में आगे आने की अपील की है ।
लला मेमे फांऊडेशन के अध्यक्ष मंगल चंद मनेपा ने कहाकि लला मेमे की 13 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।उन्होंने कहाकि 106 बार रक्तदान कर चुके ओम प्रकाश आड़ और 85 बार रक्त दान कर चुके प्रेम ठाकुर डोला राम मंहत 65 बार रक्तदान कर चुके है।उन्होंने कहाकि इसके एसआरटीसी ,आईटीआई,बीआरओ,होमगार्ड सहित कई संस्थाओं नेे रक्तदान में सहयोग किया है।उन्होंने कहाकि अभी तक लला मेमे फॉऊडेशन ने 8 हजार से अधिक यूनिट रक्त एकत्र कर जरूरतमंदो के लिए मुहैया करवााया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now