कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के टाहूक प्राइमरी स्कूल में बच्चों ने बनाया इग्लू का भरपूर आनंद
इग्लू के अंदर बच्चों ने किया दोपहर का भोजन
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के टाहूक प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने इग्नू बनाकर और इग्लू अंदर भोजन कर भरपूर आनंद ले रहे। लगातार तीन-चार दिनों से जिला में बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। जिसके कारण स्कूलों में भी ऊंचाई वाले स्कूलों में भी जमकर बर्फबारी हुई, तो वही स्कूली अध्यापकों सहित बच्चों ने भी बर्फबारी का खूब आनंद लिया। ऐसे में जिला कुल्लू के प्राइमरी टाहूक स्कूल में भी बच्चों सहित अध्यापकों ने भी बर्फबारी का आनंद लिया। ऐसे में स्कूल के अध्यापक सहित बच्चों ने स्कूल में इग्लू बनाया और उसे इग्लू का बच्चों सहित अध्यापकों ने भी भरपूर फायदा भी उठाया। वही बच्चों ने दोपहर का भोजन बर्फ से बने इग्नू में लिया, वही स्कूल के मुख्य अध्यापक डोले राम ने बताया कि बच्चों का अध्यापकों के सहयोग से स्कूल में बर्फ का इग्लू बनाया गया और बच्चे इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं, उन्होंने कहा कि बच्चों ने बर्फ के बने इग्लू के अंदर दोपहर का भोजन भी किया।औश्र बच्चों को इग्लू के बारे में बिस्तृत जानकारी भी दी।