सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-12 का ग्रैंड फिनाले 04 फरवरी को होंगा
न्यूज मिशन
कुल्लू
सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-12 का ग्रैंड फिनाले 04 फरवरी इन दिनों सूत्रधार कला संगम कुल्लू के सूत्रधार भवन में चल रही सूत्रधार डांसिंग डैफोडिल्स सीजन-12 की कार्यशाला का समापन “ग्रैंड फिनाले” के रूप में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर किया जायेगा | यह कार्यक्रम सूत्रधार भवन के सभागार में दिनांक 04 फरवरी 2024 रविवार को आयोजित किया जायेगा | इस कार्यक्रम में कार्यशाला में भाग ले रहे 4 वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चे अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे | इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि संस्था द्वारा अपने उदेश्यों के अनुरूप निरंतर रूप से कार्य करते हुए गत एक दशक से बाल प्रतिभाओं की उर्जा को सकारात्मक कार्यों की ओर अग्रसर करने के उदेश्य से इस डांसिंग डैफोडिल्स कार्यशाला का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है | इस कार्यशाला में प्रशिक्षक सूरज व भारती द्वारा बच्चों को बॉलीवुड, हिप-हॉप, कन्टेम्परेरी, सालसा तथा फ्री स्टाइल इत्यादि नृत्यों की बारीकियां सिखाई गई और इन्हीं बच्चों द्वारा ग्रैंड फिनाले में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जाएगी | साथ ही इस कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे