बेसहारा पशुओं को घास उपलब्ध करवाने के लिए आगे आएं लोग: प्रेम शर्मा
कहा-ग्रामीण बृद्ध अवस्था होने पर गौवंश को सड़कों पर बेसहारा न् छोड़े
बेसहारा गौवंश को बचाने लिए घास उपलब्ध करवाने में जनता करें सहयोग- प्रेम शर्मा
कहा-ग्रामीण बृद्ध अवस्था होने पर गौवंश को सड़कों पर बेसहारा न् छोड़े
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
देव भूमि कुल्लू जिला में बेसहारा पशुओं की समस्या क्षेत्र में साल दर साल बढ़ती ही जा रही है। इसका अन्दाजा जिलाभर में सड़कों सभी जगह बेसहारा गौवंश की गिनती से लगाया जा सकता है। मनाली उपमंडल में बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए चल रही 4 गौशालाओं मनाली. कटरांई. रायसन व बन्दरोल में इस समय करीब 1300 के लगभग पशु धन पल रहे हैं। इसके अतिरिक्त जिला में हजारों पशु अभी भी सड़कों,ग्रामीण क्षेत्रों व गली रहने को मजबूर हैं। उपरोक्त गौशालाओं का संचालन पंचायतों व स्वयं सेवियों द्वारा किया जा रहा है तथा इन गौशालाओं में घास उपलब्ध करवाने में कुल्लू फलोत्पादक मण्डल का पूरा योगदान रहता है।
इस बर्ष बारिश और बर्फबारी के कारण गौशालाओं में घास की कमी के कारण पशुओं को चारा उपलब्ध करवाने में कुल्लू फलोत्पादक मण्डल को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पंजाब में भी पराली की काफी कमी इस बर्ष है। इसलिये मण्डल के प्रधान प्रेम शर्मा ने जनता तथा समाजसेवियों से गौशालाओं में घास दान करने की अपील की थी। जिसके चलते अब युवा मण्डलों. गांव कमेटियों तथा लोगों ने गौशालाओं में पल रहे पशुओं के लिये घास दान करना आरम्भ कर दिया है। इसी कड़ी में रविवार को सोखनी गांव के युवाओं ने रायसन गौशाला को 2 जीप वान पत्ती दान की। धारशा. सोखनी व सुम्बली सोसायटी ने 2 जीप बाझा घास गौशाला रायसन तथा बराण पंचायत के पूर्व प्रधान भाग चन्द नेगी की अगुवाई में सचिव अमित कुमार व कोषाध्यक्ष सूरज नेगी ने डोभा गांव कमेटी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर 1 जीप बाझा घास मनाली गौशाला को मण्डल प्रधान प्रेम शर्मा की उपस्थिती में दान की।
प्रेम शर्मा ने अपील की कि सभी लोग युवक मण्डल महिला मण्डल व समाजसेवी आगे आकर इन बेसहारा पशुओं को चारा उपलब्ध करवाने में मण्डल का सहयोग करें। इन्होंने कहा कि इस नेक कार्य में योगदान करने वालों को मण्डल के बार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया जायेगा।