तीर्थन घाटी के दूरदराज गांव नाहीं में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस।
पेखड़ी पंचायत के उप प्रधान वीरेन्द्र भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत।
बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किए प्रस्तुत, विजेताओं को बांटे इनाम।
जिला कुल्लू में उप मंडल बंजार की दूरदराज पंचायत पेखड़ी के नाहीं गांव में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । इस उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत पेखड़ी के उप प्रधान वीरेन्द्र भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात स्थानीय महिला मण्डल, युवक मण्डल और छोटे छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रस्साकसी और अन्य खेलों का आयोजन किया गया।
तीर्थन घाटी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के इको जॉन में स्थित दूरदराज गांव नाहीं अभी तक सड़क सुविधा से महरूम है। हालांकि सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है जो अगले वर्ष तक इस गांव के सड़क सुविधा से जुड़ने की लोगों को उम्मीद बनी हुई है। इस वर्ष ग्रामीणों द्वारा पहली बार गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था जो बड़े हर्षोल्लास और सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर नव गठित ग्राम पंचायत पेखड़ी के उप प्रधान वीरेन्द्र भारद्वाज ने सभी उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। ग्राम पंचायत के उप प्रधान ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया की पंचायत में अवरूध विकास कार्यों को जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम के आयोजन में चौरासीसिध युवक मण्डल नाहीं और लक्ष्मी महिला मण्डल खनिधार ने अपनी एहम भूमिका निभाई है। इस दौरान करवाई गई भाषण प्रतियोगिता में लक्षित सोनी ने प्रथम और संजना ठाकुर ने दुसरा स्थान हासिल किया। नृत्य प्रतियोगिता में नैना ठाकुर को प्रथम और मोंटू ठाकुर को दुसरा स्थान हासिल हुआ जबकि रस्साकसी में महिला मण्डल धारा नाहीं की टीम विजेता बनी। मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ नाहीं के वार्ड पंच नवल किशोर, लोभु राम, गोपाल सिंह, तीर्थ राम, लाल सिंह, राजेश और गोलू व अन्य गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे।