केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था- गोविंद सिंह ठाकुर
कहा- भाजपा अनुसूचित जाति के लोगों को संगठन और सरकार में दे रही प्रतिनिधित्व
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के भुंतर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कुल्लू की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिला अध्यक्ष पोशुराम ने की। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।अनुसूचित जाति प्रदेश महामंत्री चेत राम ने पार्टी संगठन के आगामी कार्य की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि भाजपा 14 फरवरी से 5 मार्च तक अनुसूचित जाति बस्तीयों में “सेवा बस्ती संपर्क अभियान का शुभारंभ करेगी जिसमें अनुसूचित जाति समुदाय के लाभर्थीयों और प्रबुद्ध लोगों से संपर्क कर केन्द्र सरकार की योजनाओं से अवगत करवाएंगे
इस बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है। यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार में अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रतिनिधित्व लगातार बढ़ा है। वर्तमान में अनुसूचित जाति से लोक सभा में 45 सांसद हैं, केंद्र सरकार में 12 मंत्री हैं और तीन राज्यपाल हैं। उन्होंने कहा कि देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी जनजातिय समुदाय दे है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत, लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स के लिए 5,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है जिसमें अधिक से अधिक लाभ अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को हुआ है।
गोविंद सिंह ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन-धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, उजाला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुद्रा योजना जैसी अंत्योदय की योजनाओं से सबसे अधिक लाभ अनुसूचित जाति समुदाय और गरीब वर्ग को ही हुआ है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 15000 करोड़ रुपये की विश्वकर्मा योजना का प्रधानमंत्री मोदी ने शुभारंभ किया है जिसके माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के लोग लाभान्वित हुये है।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि इस योजना का लाभ हर जरूरतमंद लोगों को प्राप्त हो उनकी मदद करें इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा,प्रदेश महामंत्री चेत राम,चंदेल, भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद चंदेल,जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति पोशु राम,नरोराम ठाकुर सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें