कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश

कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में मिटिगेशन फंड के तहत 72 करोड़ रुपये की राशि से होगा व्यास पार्वती नदी के किनारे चिन्हित जगह का तटीयकरण-सुंदर सिंह ठाकुर

कहा-36 करोड़ रुपये की राशि हुई स्वीकृत जल्द होंगे टेंडर

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 30 शिकायतों का मौके पर किया निपटारा
न्यूज मिशन
कुल्लू, 24 जनवरी
कुल्लू जिले की कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के शाट गाँव   में आज  सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम  आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव वन ,ऊर्जा,पर्यटन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने की।  कार्यक्रम में शाट  पंचायत सहित 7 पंचायत से विभिन्न विभागों से सम्बन्धित  30  शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकतर  शिकायतों  का   मौके पर निपटारा किया गया । सीपीएस ने  शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय के भीतर निपटारे के निर्देश दिए ।
सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश  सरकार  लोगों की समस्याओं व शिकायतों का मौके पर समाधान सुनिश्चित बनाने  लिए सरकार गावं के द्वार कार्यक्रम  आरम्भ किया है जिसमे जिले से संबंधित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित हो रहे हैं ताकि लोगों की शिकायतों का लोगों के घर द्वार के निकट हल किया जा सके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा आरम्भ की गई महत्वकांक्षी योजनाओं व कार्यक्रमों  व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से  प्रदेश सरकार द्वारा गत  एक वर्ष के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों के समग्र विकास के किए गए कार्यों तथा जनहित में लिए गए निर्णय के बारे में जनता के द्वार पर जाकर जानकारी प्रदान करना है । उन्होंने अधिकारियों को लोगों  से प्राप्त शिकायतों  को गंभीरता से लेने  तथा तत्काल समाधान  परिवर्तन को महसूस कर सके।
उन्होने कहा कि  ज़िले को आपदा के समय विशेष राहत पैकेज के तहत 45 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत  की गई, इसके अलावा 10 करोड़ रुपए की राशि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के तहत भी जारी की गई।
 उन्होने कहा कि गत वर्ष जुलाई माह में आई प्राकृतिक  आपदा से जिले को भारी नुकसान उठाना पड़ा है ।
मुख्यमंत्री सुखविंदर  सिंह सुक्खू ने लोगों का दर्द महसूस करते हुए राहत  मैनुएल में संशोधन कर  आपदा से हुये  नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए दी जाने वाली  राहत राशि मे कई गुणा बृद्धि करने का साथ  आपदा पीड़ितों को के लिए 4500 कऱोड़ रुपये का विशेष  राहत पैकेज प्रदान किया जिसके तहत कच्चे व पक्के मकानों के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने पर दी जाने वाली राहत राशि को  1 लाख 30 हजार रुपये की राशि को  बढ़ाकर 7 लाख  रुपये किया गया है । कच्चे घरों को आंशिक रूप  से हुये नुकसान पर दी जाने वाली 4 हज़ार रुपये की राहत राशि को  बढ़ा कर एक लाख रुपये किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने प्रदेश की बागडोर सम्भालते ही चुनावी वादे के अनुसार ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया है जिससे लगभग 136000 कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए 680 करोड रुपए की राजीव गांधी रोजगार स्टार्टअप योजना के प्रथम चरण में 8
ई टैक्सी योजना आरंभ की गई है जिसके तहत पहले चरण में 500 ई टैक्सी परमिट जारी किए जाएंगे जिस पर सरकार द्वारा 50% का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई आरंभ की है ।
उन्होंने कहा कि जिया से मणिकरण सड़क के नवीकरण के लिए सीआईआरएफ के तहत 38 कऱोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में मिटिगेशन प्लान के तहत 36 कऱोड़ के कार्य स्वीकृत किये गए हैं इतनी ही राशि के  कार्य  पाईप लाइन में है। जिन्हें शीघ्र स्वीकृति  मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इको पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है मणिकरण क्षेत्र मे इको पर्यटन के दो गंतव्य विकसित किये जा रहें हैं।
  कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष सेस राम आज़ाद, व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हिम सिंह ने भी संबोधित किया।
 पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा  उप मण्डलाधिकारी विकास शुक्ला सहित पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now