देवी देवताओं के बजंतरियों के आई कार्ड बनाने के लिए उपायुक्त कुल्लू को भेजा प्रस्ताव -गोपी चंद
कहा-दशहरा उत्सव में मिलने बाला मानदेय बजंतरियों के खाते में हो ट्रांसफर
देवभूमि बजंत्री कल्याण संघ कुल्लू खंड की बैठक में कई मसलों पर हुई चर्चा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय देव सदन के सभागार में देवभूमि बजंत्री कल्याण संघ कुल्लू खंड की बैठक का आयोजन अध्यक्ष गोपीचंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में सचिन हुकुम सिंह सहित सबसे अधिक सदस्यों ने भाग लिया बैठक में देवी देवताओं के बजंतरियों के विभिन्न मसलों पर चर्चा हुई।
देवभूमि बजंत्री कल्याण संघ कुल्लू खंड के अध्यक्ष गोपीचंद ने बताया कि देव सदन में कुल्लू खंड की बैठक में 60 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया उन्होंने कहा कि इस बैठक में बजंतरियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई उन्होंने कहा कि देवी देवताओं के बजंतरियों के आई कार्ड बनाने के लिए उपायुक्त कुल्लू को ज्ञापन भेजा उन्होंने कहा इसके अलावा दशहरा उत्सव में मिलने बाली मानदेय राशि बजंतरियों के खाते में ट्रांसफर करने के लिए भी मांग की गई ।