कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर को कैबिनेट मंत्री न बनाने पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष- हिम सिंह ठाकुर
कहा- सुंदर सिंह ठाकुर को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री,प्रदेशाध्यक्ष और राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा प्रस्ताव
कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न्न विकास कार्यो का मुख्यमंत्री से करवाएगें उद्वघाटन
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने विभिन्न विकास कार्यो को धरातल पर उतारने के लिए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बनाई आगामी रणनीति
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू विधानसभा कांग्रेस कमेटी की बैठक अध्यक्ष भीम सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में वन विभाग के हरमिटेज रेस्टहाउस के प्रांगण में सम्पन्न हुई इस बैठक में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से शिरकत की बैठक में कल्लू विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। और आने वाले समय में विभिन्न विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए रूपरेखा तैयार की गई बैठक में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट में कल्लू जिला को मंत्री पद देने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेतृत्व को कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रस्ताव पारित कर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर को मंत्री बनाने की मांग की
वीओ- कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी कुल्लू विधानसभा के अध्यक्ष हीम सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू विधानसभा ब्लाक कांग्रेस की मासिक बैठक में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से शिरकत की उन्होंने कहा कि इस बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा हुई उन्होंने कहा कि ऐसे में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले 1 वर्ष में बहुत सारे विकास कार्य किए गए हैं ऐसे में आने वाले समय में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू के कर कमल के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए जाएंगे उन्होंने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर के द्वारा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के हर घाटी में सड़क शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल व पर्यटन के क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य किए गए हैं और युवाओं को स्वरोजगार के लिए बहुत सारे विभिन्न पर्यटन स्थलों का जन्मदाता किया गया है उन्होंने कहा कि आज इस बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि चुनाव के समय वरिष्ठ नेतृत्व ने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को कैबिनेट में मंत्री बनाने का आश्वासन दिया था उन्होंने कहा कि 1 साल से अधिक समय बीत गया लेकिन अभी तक कुल्लू जिला को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया गया है।उन्होंने कहा की वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में इस बात का रोग है ऐसे में कार्यकर्ता में मायूस है। अमेरिका के आने वाले समय में लोकसभा के चुनाव भी है इसलिए संगठन को प्रस्ताव पारित किया गया है कि विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाए उन्होंने कहा कि इसको लेकर पदाधिकारी ने पहले भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू से मिलकर मांग रखी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस कमेटी के द्वारा कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लोगों को अयोध्या में श्री राम मंदिर दर्शन के लिए भी कार्यक्रम बनाएंगे। राम सबके आराध्या हैं ऐसे में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद कुल्लू विधानसभा से सैकड़ो लोग रामलाल के दर्शन के लिए जाएंगे इसकी रूपरेखा भी तैयार की गई है।