विंटर कार्निवल मनुरंगशाला के मच पर कलाकारों ने रंगविरेंगे परिधानों में दिखाए संस्कृति के विभिन्न रंग
फोक डांस,फिल्मी डांस न्यू,फिल्मी ओल्ड डांस क्लासिकल डांस,फैशन शो ,टैलेंट शो में कलाकारों ने दी खूबसूरत प्रस्तुति
न्यूज मिशन
कुल्लू
विंटर कार्निवल मनाली के अतिंम दिन फोक डांस प्रतियोगिता में सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी शागल म्यूजिकल ग्रुप गोहर और रूदरा अल्टीमेट ग्रुप कुल्लू ने अपनी प्रस्तुति दी। तो वही फिल्मी डांस न्यू प्रतियोगिता में हड़िवा क्लब मनाली, ब्लैक स्पाइडर और जम्मू की कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी व फिल्मी ओल्ड डांस मे नृत्यांगना सांस्कृतिक मंच नगर ने अपनी प्रस्तुति दी। क्लासिकल डांस में कुलत सांस्कृतिक कला संगम सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी और फ्लाइंग स्टेप्स जम्मू के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। तो वही फैशन शो में परफेक्ट डांस स्टूडियो जम्मू द वारियर कुल्लू, जागृति कला मंच मनाली सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी ने भी प्रस्तुति दी। वही टैलेंट शो में कुल्लूतू सांस्कृतिक कला संगम लोक नाच अकैडमी जागृति कला मंच मनाली व रुद्र अल्टीमेट ग्रुप कल्लू ने अपनी प्रस्तुति दी।