कुल्लूबड़ी खबरमनोरंजनसौन्दर्यहिमाचल प्रदेश
शरद सुंदरियों ने टैलेंट राउंड में किया प्रतिभा का प्रदर्शन
27 सुंदरियों ने अपने टैलेंट से दर्शन को किया मंत्रमुग्ध
विंटर क्वीन प्रतियोगिता में शरद सुंदरियां दिलकश अंदाज में निर्णयक मंडल को इंप्रेस
न्यूज मिशन
कुल्लू
विंटर कार्निवल मनाली के अंतिम दिन मनु रंगशाला के मंच पर शरद सुंदरियों ने टैलेंट राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया मनु रंगशाला के मंच पर 27 शरद सुंदरियों अपने टैलेंट से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया इस दौरान कर सुंदरियों ने खूबसूरत डांस के साथ-साथ कविताओं के द्वारा जज को प्रभावित किया इस दौरान पौने घंटे तक 27 शरद सुंदरियों ने अपनी प्रतिभा दिखाकर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। शरद सुंदरी प्रतियोगिता के अगले राउंड में 15 प्रतिभागियों के बीच रात को गाउन राउंड में मंच पर कैटलॉग करेगी उसके बाद फाइनल राउंड में पांच सुंदरियों के बीच विंटर क्वीन के किताब के लिए फाइनल जंग होगी इसके बाद रात 12 बजे बजे विंटर क्वीन 2024 का रिजल्ट घोषित होगा और उसके बाद विंटर क्वीन विजेता फर्स्ट रनरअप,सैकिंड रनर अप को ताज पहन कर सम्मानित किया जाएगा स्थानीय विधायक भुवनेश्वरगौड़ के द्वारा विंटर क्वीन प्रतियोगिता और बॉयज आफ कार्निवल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।