कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरमनोरंजनहिमाचल प्रदेश
विंटर कार्निवल मनाली माल रोड़ में 1500 महिलाओं ने एक साथ सामुहिक कुल्लवी लोक नृत्य से प्राचीन वेशभूषा की प्रदर्शित
1500 महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कुल्लवी लोक नृत्य से दर्शकों का किया खूब मनोरंजन
हिमाचली संस्कृति के संरक्षण में महिलाएं निभा रही अग्रणी भूमिका
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के मनाली में विंटर कार्निवाल के चौथे दिन माल रोड मनाली में राइट बैंक साइट की 122 महिला मंडल की 1500 से अधिक महिलाओं ने कुल्लवी प्राचीन वेशभूषा में सामूहिक कुलवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया ।इस दौरान मनाली के माल रोड में कुल्लवी पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर हजारों महिलाओं ने कुल्लवी लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया इस दौरान कुल्लवी लोक नृत्य देखने के लिए हजारों की संख्या पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने कुलवी लोक नृत्य का आनंद लिया।
कैबिनेट मंत्री यादविद्र ने कहा कि विंटर कार्निवल मनाली में द हजारों महिलाओं ने कुलवी वेशभूषा में मनाली के माल रोड पर कुलवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया है उन्होंने कहा कि महिलाएं संस्कृति का संरक्षण संवर्धन करने के लिए प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल कमेटी के द्वारा महिलाओं को संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया जा रहा है
।
स्थानी महिला रितिका ने कहा कि विंटर कार्निवल मनाली में लेफ्ट बैंक की महिला मंडल की महिलाओं ने कल भी प्राचीन लोक नृत्य प्रस्तुत किया है उन्होंने कहा कि यह हमारी प्राचीन संस्कृति वेशभूषा है जिसको संरक्षण करने के लिए सभी महिलाएं विंटर कार्निवाल में हर साल भाग लेती है उन्होंने कहा कि हम अपने कल्चर को संरक्षण करने के लिए और महिला सशक्तिकरण का संदेश पूरे विश्व को दे रहे हैं
स्थानीय महिला मंडल की सदस्य रंजना ठाकुर और हीना ठाकुर ने कहा कि विंटर कार्निवल मनाली में हर साल महिलाएं अपनी संस्कृति का संरक्षण और प्रदर्शन करने के लिए कुलवी लोक नृत्य करती है उन्होंने कहा कि इस बार भी हजारों महिलाओं ने एक साथ कुल्लवीलोक नृत्य प्रस्तुत कर महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है