कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
1400 करोड़ से सुमदो काज़ा ग्रामफू सड़क ढाई बर्ष में होगी तैयार -रवि ठाकुर
कहा-जम्मू कश्मीर की तर्ज पर लाहौल स्पीति में पर्यटन को विकसित करने के लिए प्रारूप तैयार
धार्मिक पर्यटन को विकसित करने के लिए ने मंदिरों, गोंपा, स्तूपों का होगा जीर्णोद्धार
उदयपुर और केलांग में मल्टी स्टोरी पार्किंग का रहा निर्माण
न्यूज मिशन
कुल्लू
जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कुल्लू में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर की तर्ज पर लाहौल स्पीति में पर्यटन को विकसित करने के लिए प्रारूप तैयार किया गया है उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में धार्मिक पर्यटन को विकसित करने के लिए सभी प्राचीन मंदिरों गोंपा और स्तूपों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है जिसमें ग्रामफू, काज़ा, सुमदो सड़क की चौड़ाई का कार्य 1400 करोड रुपए से आने वाले ढाई वर्षो में सनी लोगों और बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा एंटी फ्रीजिंग स्कीम के तहत 24 करोड़ से केलांग के साथ आसपास के क्षेत्र के लोगों को सर्दियों में पानी जमने की समस्याओं से निजात मिलेगी ।12 माह पीने के पानी की सप्लाई सुचारू रूप से उपलब्ध रहेगी उन्होंने कहा कि इसके इलावा 4 करोड़ से काज़ा और 4 करोड़ से जिस्पा एंटी फ्रीजिंग स्कीम के तहत आने वाले समय में लोगों को सर्दियों में पीने के पानी की सप्लाई उपलब्ध रहेगी।
विधायक रवि ठाकुर ने पूरा मंत्री रामलाल मारकंडे पर भी निशाना चाहते हो कहा कि पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडे अपने ससुराल के लोगों को भी पीने के पानी और सिंचाई के पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पाए। यही नहीं उन्होंने कहा कि पिछले भाजपा सरकार के समय में पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडे ने शीतकालीन सत्र में ग्रामफू, काज़ा, सुमदो को बीआरओ से पीडब्ल्यूडी के अधीन करने के लिए आदेश दिए थे।जिसके बाद नितिन गडकरी के दखल के बाद ये सड़क बीआरओ के पास वापिस आई है।