कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

आई०टी० आई० टेकनीकल एम्प्लाइज एसोसिएशन के जनरल हाउसप्रत्येक व्यक्ति से 300/- रुपये एकत्रित करने पर सहमती बनी

न्यूज मिशन

आई०टी० आई० टेकनीकल एम्प्लाइज एसोसिएशन शमशी जिला कुल्लू की मीटिंग संस्थान के कांफ्रेंस हाल में सायं समय 5:00 बजे के  उपरान्त अध्यक्ष  भीष्म सिंह ठाकुर कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ! जिसमें प्रदेश आई०टी० आई० टेकनीकल एम्प्लाइज एसोसिएशन के जनरल हाउस औ०प्र०संस्थान बरठी में होने वाले चुनाब के संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी,और जनरल हाउस बरठी में सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 300/ रुपये एकत्रित करने पर सहमती बनी! इस त्रैमासिक बैठक में संगठन के महासचिव राम लाल वरिष्ट उपाध्यक्ष अतुल सिंह,उपप्रधान पवन ठाकुर एवम राकेश कुमार,सह सचिव श्रवण कुमारऔर सुनील कुमार,प्रेस सचिव चान्द किशोर तथा
मनोज कुमार,संगठन सचिव भिमेंदर कुमारएवम संतोष कुमार,वित् सचिव जनक राज,कानूनी सलाहकार रविंदर
गुलेरिया,मुख्य सलाहकार विशाल ठाकुर,विनय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे,

मीटिंग का मुख्य उद्देश्य एवम मांग :-
हि० प्र० की विभिन्न आई०टी०आई० में सार्वजनित हित को मध्यनजर पेमेंट सीटों में चल रहे व्यवसायों को शीघ्र फ्री सीटों में बिठवाने की अति आवश्यक मांग को सरकार से स्वीकृति प्रदान करवाना  तकनीकी शिक्षा,व्यवसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में अनुदेशकों क नए पदों को कैबिनेट के माध्यम से शीघ्र स्वीकृति दिलवाने हेतु सरकार से अनुमति दिलवाना! तकनीकी शिक्षा,व्यवसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में समू अनुदेशकों के नए पदों को कैबिनेट के माध्यम से शीघ्र स्वीकृति दिलवाई जाये तथा
समूह अनुदेशकों की पदोन्नति सीधी भर्ती द्वारा ना करके बल्कि पदोन्नति चैनल द्वार ही करवाई जानी चाइये पर विशेष बल दिया !
हि० प्र० की विभिन्न आई०टी०आई० में रखे गये Apprenteship ट्रैनीस को ना रखा जाये,क्यूंकि Apprenteship training (प्रशिक्षुता प्रशिक्षण) करने वाला प्रशिक्षु प्रशिक्षनार्थियों को प्रशिक्षण देने में असमर्थ है क्यूंकि वह स्वयं खुद प्रशिक्षण ग्रहण कर रहा होता है इससे आई०टी०आई० का प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा है औइसके तहत अनुदेशकों की नई भर्ती भी नहीं हो पा रही है ! तकनीकी शिक्षा,व्यवसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग में कार्यरत IMC एवम OUTSOURSEकर्मचारियों के लिए ठोस नीति जल्दी बनाना ताकि सरकारी कार्यालयों के काम प्रभावित ना हों ! तकनीकी शिक्षा,व्यवसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सरकारी पुराने आवासों को डिस्मेंटल कर सरकारी नये आवासों के लिए धन राशि सहित स्वीकृति प्रदान करवाना !तकनीकी शिक्षा,व्यवसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षनार्थियों एवम स्टाफ के शौचालय की दुर्दशा खराब होने की बजह से नए शौचालयों की उचित व्यवस्था एवम प्रशिक्षनार्थियों को पेयजल हेतु सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में MINERAL RO आते PURIFIERS की व्यवस्था करवाना रहा !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now