कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

आई०टी०आई०शमशी जिला कुल्लू (हि०प्र०) में भर्ती मेला दिनांक:- 06/12//2023 बुधवार को नौकरी देने हेतु एकदिवसीय कैंपस इंटरव्यू

मारुती सुजुकी इंडिया लिमटेड कंपनी द्वारा आई०टी०आई०शमशी जिला कुल्लू (हि०प्र०)में रोजगार भर्ती मेला

न्यूज मिशन

कुल्लू

भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया लिमटेड कंपनी द्वारा आई०टी०आई०शमशी जिला कुल्लू (हि०प्र०)में रोजगार भर्ती मेला भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुती सुजुकी इंडिया लिमटेड कंपनी द्वारा
आई०टी०आई०शमशी जिला कुल्लू (हि०प्र०) में भर्ती मेला दिनांक:- 06/12//2023 बुधवार को नौकरी देने हेतु एकदिवसीय कैंपस इंटरव्यू रखा गया है कंपनी द्वारा चयन प्रक्रिया दो चरणों में की जाएगी,प्रथ चरण में कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी,उतीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच क उपरान्त ही चयनित अभ्यर्थियों को सिलेक्शन लैटर के माध्यम से हंसलपुर(गुजरात) प्लांट- FTC के लिए चयनित अभ्यर्थियों /युवाओं को जोइनिंग पत्र भेज कर रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा,सीनियर
स्केल प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार जी ने बताया कि आई०टी०आई०पास अभ्यर्थियों को नामी कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है और कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को अच्छा मानदेय व अन्य सुविधा देगी, समूह अनुदेशक श्री युवराज ठाकुर जी ने बताया कि अभ्यर्थियों को दसवीं पास , आई०टी०आई०पास (कम से कम 50%),उम्र 18 से 24 के बीच होना अनिवार्य है तथा FTC – ITI Pass Out Year 2017 स 2023, Apprentice – ITI Pass Out Year – 2022 & 2023 होना चाइये,कैंपस इंटरव्यू मे इलेक्ट्रीशियन,फिटर, टर्नर,वेल्डर,मैकेनिक मोटर व्हीकल,डीजल मैकेनिक ट्रेक्टर मैकेनिक,मशीनिस्ट,टू एंड डाईमेकर,पीपीओ,सीओई(ऑटोमोबाइल),पेंटर जनरल व्यवसाय के युवा 500 से अधिक पदों पर साक्षात्कार देने के लिए सम्मिलित हो सकते हैं !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now