कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

जिला स्तरीय विशुद्ध लोक गीत एवं समकालीन व आधुनिकता , विलयात्मक पर लोक गीत प्रतियोगिता- सुनीला ठाकुर

जिला भाषा अधिकारी कार्यालय , देव सदन भवन, कुल्लू अथवा ई. मेल  dlokullu@yahoo.iपर कर सकते आवेदन

न्यूज मिशन

कुल्लू 21 नवम्बर

जिला भाषा अधिकारी, कुल्लू सुनीला ठाकुर  ने जानकारी  दी कि भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू द्वारा स्वर कोकिला भारत रत्न स्व. लता मंगेशकर जी की स्मृति में जिला स्तरीय विशुद्ध लोक गीत एवं समकालीन व आधुनिकता लिए हुए विलयात्मक लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 10:00 बजे देव सदन भवन में किया जा रहा है । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा । प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु दिनांक 15 दिसम्बर, 2023 तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय , देव सदन भवन, कुल्लू अथवा ई. मेल  dlokullu@yahoo.iपर आवेदन कर सकते हैं ।

प्रतियोगिता के मानक निर्धारित किए गए है जो इस प्रकार से हैं

विशुद्ध लोक गीत प्रतियोगिता केविशुद्ध लोक गीत प्रतियोगिता में गायक/गायिका को जिला कुल्लू में प्रचलित पारम्परिक लोक गीत जैसे वीर गाथा, देव स्तुति, ऋतु गीत, फसल कटाई के गीत, प्रेम गीत, व्यथा गीत,श्रम गीत,मेले के गीत इत्यादि विशुद्ध लोक गीतों का गायन करना होगा । विशुद्ध लोक गीत प्रतियोगिता दो श्रेणियों में क्रमशः सोलह वर्ष से कम व सोलह वर्ष से अधिक की दो श्रेणियों में होगी,जिसमें क्रमशः महिला व पुरुष की अलग अलग प्रतियोगिता होगी अतः इस प्रतियोगिता में सोलह वर्ष से कम आयु की एक महिला व एक पुरूष तथा सोलह वर्ष से अधिक आयु की एक महिला व एक पुरुष कुल चार प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा । समकालीन व आधुनिकता लिए विलयात्मक लोक गीत – विलयात्मक लोक गीत की श्रेणी में ऐसे लोक गीत आएगा, जिसमें जिला कुल्लू के परम्परागत लोक गीत के साथ आधुनिक गीत का विलय हो । विलयात्मक लोक गीत प्रतियोगिता दो श्रेणियों में क्रमशः सोलह वर्ष से कम व सोलह वर्ष से अधिक की दो श्रेणियों में होगी, जिसमें क्रमशः महिला व पुरुष की अलग-अलग प्रतियोगिता होगी । अतः इस प्रतियोगिता में सोलह वर्ष से कम आयु की एक महिला व एक पुरूष तथा सोलह वर्ष से अधिक आयु की एक महिला व एक पुरुष कुल चार प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा ।गायन की अधिकतम अवधि 5 मिनट रहेगी ।  एक प्रतिभागी केवल एक प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा । विजेता प्रतिभागियों को 11-11 हजार रू. की ईनाम राशि प्रदान की जाएगी । निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा । भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विभाग की ओर से किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा पारिश्रमिक देय नहीं होगा।  प्रतिभागी की उम्र सुनिश्चित करने के लिए आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य लगाएं ।अधिक जानकारी के लिए आप जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के दूरभाष  नं. 94185-26170 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now