कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
4 दिन के बाद मिला लापता दिल्ली के ट्रैकर शिवम रॉय का शव
मणिकर्ण घाटी के मान तलाई ट्रैक पर दिल्ली के पर्यटक शिवम रॉय के खाई गिरने से लापता होने का मामला
4 नवंबर को खीर गंगा से मानतलाई के बीच पोट्र घाट के पास अचानक पैर फिसलने से गहरी खाई पार्वती नदी में हुआ था लापता
नेगिज सर्च एंड रेस्क्यू टीम और पुलिस की टीम ने शिवम रॉय के शव ढूंढा
नेगिज सर्च एंड रेस्क्यू और द लिटल रेबल एडवेंचर टीम और पुलिस की टीम शव को कर रही रेस्क्यू
शिवम रॉय के साथ मानतलाई के ट्रैक से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के खीरगंगा मानतलाई ट्रैकिंग पर गए दिल्ली के 30 वर्षीय शिवम राय का शव 4 दिनों के बाद बरामद किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर शिवम राय 30 अक्टूबर को मणिकर्ण घाटी के खीर गंगा मानतलाई ट्रैकिंग पर गए थे जिसमें उनके साथ एक पोटर और एक गाइड भी साथ में था मानतलाई ट्रैक में वापस लौटे वक्त पोटरा घाट नामक स्थान पर 4 नवंबर की दोपहर को अचानक शिवम का पर फिसने से गहरी खाई में जागीर जिसके बाद गाइड ने 5 नवंबर को इसकी सूचना पुलिस को दी जिनके बाद लोकल सर्च और रेस्क्यू दल और पुलिस की टीम ने 6 नवंबर की सुबह खीरगंगा मानतलाई ट्रैक में पोटरा घाट में पहुंच कर 7 नवंबर को शव को ढूंढा जिसके बाद शिवम राय के शव को रेस्क्यू कर कुल्लू लाया जा रहा है।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस को पांच नवंबर को ट्रैकिंग गाइड ने सूचना दी थी कि दिल्ली के ट्रैक्टर ट्रैकिंग पर गए थे और उनके सामने ही उनका पैर फिसलने से लापता हो गए हैं उन्होंने कहा कि इस सूचना पर पुलिस की टीम और लोकल सर्च एंड रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने पिछले कल मौके पर पहुंचकर सबको बरामद किया उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पुलिस और लोकल रेस्क्यू टीम के सदस्य सब को रेस्क्यू कर आज रात को कुल्लू पहुंच जाएंगे उसके बाद सब परिजनों को सौप जाएगा।