जिला पंचायत विकास समिति की बैठक आयोजित
जिला पंचायत विकास समिति की बैठक आयोजित
न्यूज मिशनक
केलंग 10 अक्तूबर 2023
जनजातीय जिला लाहौल मुख्यालय केलांग में पंचायत विकास समिति की बैठक जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्षा अनुराधा राणा ने की । इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिला लाहौल स्पीति में अगले वित्त वर्ष के लिए मनरेगा तथा विभिन्न विभागों के सहयोग के लिए जिले के विकास योजना बनाई गई जिस के तहत 32 ग्राम पंचायतों क कुल 477 स्कीमों 02 करोड़ 40 लाख 22 हजार रूपये मनरेगा के तहत व्यय किये जाऐगे। उन्होंने ने बताया कि विकास योजनाओं को जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में कम कार्य अवधि को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास योजनाओं के विस्तृत परियोजना रिपोर्ट आने वाले कार्य अवधि तक तैयारहोना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो में तेजी ला जा सके।
इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक केलंग रजनीश शर्मा ने बताया कि तांदी संगम घाट गांव गोशाल क तरफ 17 लाख की लागत से तटीकरण किया जाऐगा।बैठक में लोक निमार्ण विभाग के सहायक अभिंता मनोज कुमार ने सद्न को अवगत करवाते हुए कहा कि इस वर्ष लाहौलमंडल में 21 किलोमीटर सड़कों को पक्का किया गया जिसमें लगभग 04 करोड़ रूपये व्यय किया गया। उन्होंने बताया कि 06 किलोमीटर नये सड़क का निमार्ण किया गया जिसमें एक करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से यह कार्य किया गया ।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी गगन प्रदीप ने बताया कि मुख्य मंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत जिला लाहौल के तिन्दी पंचायत के लिए सोलर फेन्सिंग का कार्य पूर्ण किया गया है जिस से किसानों की फसलों को जगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाया जाऐगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद राजेश शर्मा जिला परिषद सदस्य महेन्द्र सिंह वीना देवी छेजंग डोलमा कुंगा छेरिंग सन्डूप सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपरिथत रहे।