कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
ज़िला परिषद कैडर कर्मचारियों की माँगो को जल्द पूरा करें सरकार -सुरेंद्र शौरी
कहा-सरकार के समक्ष उनकी माँगों का पुरज़ोर समर्थन करेंगे।
न्यूज मिशन
कुल्लू
बीते शनिवार बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी बंजार विकास खंड के अन्तर्गत हड़ताल पर बैठे ज़िला परिषद काडर कर्मचारियों से विकास खंड कार्यालय के समीप मिले व उनकी माँगों को जाना। विधायक शौरी ने कहा कि वर्तमान में पंचायत स्तर पर सभी कार्य इन्ही कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे हैं। आपदा के बाद से अब हालात सामान्य होने लगे हैं परंतु इन कर्मचारियों की कलम छोड़ हड़ताल के कारण पंचायत स्तर पर सभी कार्य रुक ठप पड़ गए हैं। ऐसे में सर्दियाँ आने से पहले पुनर्वास कार्य कैसे हो पायेंगे, इस बारे सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। सरकार को आगे आकर इस मसले को सुलझाना चाहिए ताकि एक स्थाई व त्वरित समाधान निकाला जा सके। विधायक शौरी ने कहा कि पिछली सरकार ने इस विषय में एक सकारात्मक पहल की थी जिसे नई सरकार को सिरे चढ़ाना चाहिए था। वरस्पद इसके कर्मचारी वर्तमान सरकार के रवैये से नाराज़ चल रहे हैं। विधायक सुरेंद्र शौरी ने ज़िला परिषद काडर कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे सरकार के समक्ष उनकी माँगों का पुरज़ोर समर्थन करेंगे।