कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
सभी क्रशर बंद करने के तुगलगी फ़ैसले से जनता परेशानियां – सुरेंद्र शौरी
कहा-प्रवासी मजदूरों को काम न मिलने से कर रहे कर घर वापिसी
न्यूज मिशन
कुल्लू
बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी क्रशरों को बंद करने का मनमाना फ़ैसला बिना विकल्पों पर विचार किए लिया गया है। निर्माण कार्यों में आ रही सामग्री की कमी आड़े, जल्द समाधान करे सरकार आपदा के बाद से प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में स्टोन क्रशरों को बंद किए दो माह से अधिक का समय हो गया है। जोकि अब आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन गया है। आपदा के बाद से अब हालात सामान्य होने लगे हैं, पुनर्निर्माण कार्य गति पकड़ रहे हैं, परन्तु अब क्रशर बंद होने से निर्माण सामग्री की कमी पुनर्वास कार्यों के आड़े आ रही है। पंचायत स्तर पर व बड़े स्तर के विकास कार्यों सबंधी निर्माण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही निजी निर्माण कार्य भी निर्माण सामग्री की कमी के चलते रुक गए हैं। बिना पर्याप्त निर्माण सामग्री के यह सरकार कैसे पुनर्वास व निर्माण कार्य करने की अपेक्षा रखती है। विधायक शौरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सर्दियों का मौसम आने को है और क्रशर बंद होने के कारण निर्माण सामग्री नहीं मिल पा रही है ऐसे में सर्दियाँ आते ही ऊँचे ग्रामीण क्षेत्त्रों में निर्माण कार्य रुक जाते हैं। सरकार क्रशर बंद करने के अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करे व अन्य विकल्प सुझाए और विकट हो रही परिस्थितियों का समाधान करें