कुल्लूक्राइमबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू पुलिस ने जिलाभर में 9 माह में अवैध खनन के 409 चालान किए-साक्षी वर्मा
कहा -232 चालानों में 14 लाख 97 हजार 900 जुर्माना वसूला
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू पुलिस ने जिला भर में पिछले 9 महीना में अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है ऐसे में पुलिस ने कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन के 409 चालान काटकर सख्त कार्रवाई की है। कुल्लू जिला की व्यास, पार्वती नदी के साथ-साथ अन्य खड्ड के किनारे अवैध खनन को रोकने के लिए प्रयास किया हैद्ध जिसके खिलाफ पुलिस ने अगस्त माह में बिशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई है।
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में इस वर्ष अगस्त माह तक अवैध खनन में 409 चालान किए हैं। उन्होंने कहा कि अगस्त महीने में अवैध खनन को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है पुलिस ने 212 चलन में 14 लाख 97 हजार 900 रुपये जुर्माना वसूला है और बाकी चालान कोर्ट में पेश किए गए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर पुलिस समय-समय पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जिसके तहत व्यास और पार्वती नदी के किनारे अवैध खनन करने वालों पर पुलिस शिकंजा कैसा है।उन्होंने कहाकि सभी थाने चौकियों को निर्देश दिए गए है कि आसपास के क्षेत्रों में अवैध खन्न के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहाकि पुलिस ने मुख्यता व्यास नदी में भुंतर ,कुल्लू ,रायसन,पतलीकुहल सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध खन्न करने बालों के खिलाफ कानून के तहत कडी़ कार्रवाई अमल में लाई है।