कुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश

उपायुक्त ने की आयुष्मान भब योजना व आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता।

न्यूज मिशन
कुल्लू 6 अक्टूबर
उपयुक्त आशुतोष गर्ग ने आज यहां आयुष्मान भव योजना व आयुष्मान भारत   योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत जन आरोग्य योजना को जन-जन तक ले जाने, हर नागरिक का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आइडी बनाने और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं देने का लक्ष्य रखा गया है।योजना के तहत कई तरह की बीमारियों की पहचान के लिए व्यापक स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है। इनमें टीबी, हाइपरटेंशन, रक्त संबंधी विकार, मधुमेह आदि बीमारियों से पीड़ित ब्यक्तियों की पहचान के लिए गांवों और शहरों में जांच अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने योजना के तहत  निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिये पंचायती राज संस्थाओं व शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा।उन्होंने योजना का ब्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाने पर भी बल दिया। ताकि शतप्रतिशत पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ उठा सके।
बैठक में बताया कि जिले मे 462063 लोगो का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से अब तक 227327 ब्यक्तियों के अकाउंट बना लिए गये है।
उपायुक्त ने लोगो से आग्रह किया कि वे  अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र  या विभाग के लिंक पर जा कर स्वयं  अपना व परिवार के सदस्यों का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट  बना सकते हैं।उन्होंने कहा कि अकाउंट के बन जाने से एक ही क्लिक पर उनके स्वास्थ्य हिस्ट्री का पता चल जाएगा।तथा उपचार करने में भी आसानी होगी।
उपायुक्त गर्ग ने आयुष्मान भारत योजना की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को सभी पात्र ब्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के तहत  कार्ड धारकों  को निशुल्क उपचार की सुविधा प्राप्त है।बैठक में बताया कि जिले में 127843 ब्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है।जिससे से अभी तक 77467  आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं।उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने एन सी डी पोर्टल के तहत निर्धारित लक्ष्यों को 31 दिसम्बर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर  एक वर्ष से 19 वर्ष आयु वर्ग के 113564 बच्चों  को  एल्बेंडाजोल दवाई खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।इनमें से एक से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को सिरप पिलाई जाएगी।
बैठक की कार्यवाही का संचालन डॉ उषा शर्मा ने किया।
डॉ सुरेश कुमार व डॉ उषा ठाकुर ने विभिन्न योजनाओं के समंध में जानकारी दी।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों  के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now