कुल्लूधर्म संस्कृतिबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना से गूंजी देवभमूमि कुल्लू घाटी
गणपति विर्सजन उत्सव की शोभायात्रा में श्रद्वालुओं ने खूब उड़ाए रंगविरेंगे गुलाल
बैष्णों माता मंदिर के समीप गणपति विर्सजन में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
कुल्लू भुंतर में श्रद्वालुओं ने नम आखों से गणपति मूर्ति का विर्सजन
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे देशभर में गणपति उत्सव की धूम मची हुई देवभूमि कुल्लू जिला में जगह जगह पर गणपति महाराज की मूर्ति स्थापना के 10 दिनों से लगातार पूजा अर्चना करने के बाद हर्षोल्लास से गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आना श्रद्वालुओं ने नम आखों से गणपति विर्सजन किया है। कुल्लू जिला मुख्यालय रामशिला हनुमान मंदिर में गणपति भगवान की पूर्जा अर्चना के बाद श्रद्वालुओं ने गणपति भगवान को रंगविरेंगे गुलाल लगाया। जिसके बाद कुल्लू शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली और बैष्णों माता मंदिर में व्यास नदी में गणपति विर्सजन किया।
हनुमान मंदिर रामशीला के प्रमुख श्रीश्री 1008 सीता राम महंत ने बताया कि गणपति उत्सव 10 दिनों तक चलता है जो भादों माह के शुक्ल पक्ष से चुतुर्थी शुरू होता जो आनंद चौदस तक चलता है।उन्होंने कहाकि आज के दिन भगवान गणेश कैलाश पर्वता वापिस हुए थे उन्होने कहाकि सोर्साे उपचार से पूजा अचना कर विदाई की है।उन्होंने कहाकि भगवान हनुमान मंदिर रामशीला में जनता के सहयोग से भक्तों के लिए भंड़ारे का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहाकि देवभूमि में देवी देवताओं का स्थान है ऐसे में गणपति भगवान की पूजा अर्चना सभी शुभकार्य सबसे पहले होती है और गणपति भगवान सर्वप्रथम पूजनीय है।
स्थानीय श्रद्धालु दीपिका ने कहा कि 10 दिन पहले घर में गणपति की स्थापना की थी जिसके बाद 10 दिनों तक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और आज 11 दिन गणपति विसर्जन किया है उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से गणपति उत्सव को हर साल धूमधाम के साथ मनाते हैं उन्होंने कहा कि आज व्यास नदी में गणपति का विसर्जन किया है उन्होंने कहा कि गणपति की पूजा सभी शुभ कार्यों में सबसे पहले की जाती है ऐसे में गणपति भगवान सभी लोगों पर कृपा दृष्टि बनाए रखें और सब की मनोकामना पूरी हो
वीओ-स्थानीय श्रद्वालु मेघा चोपड़ा ने बताया कि कोरोना काल में लोगों को धार्मिक उत्सव में भाग लेने का मौका मिला है औ 10 दिनो तक गणपति भगवान की पूजा अराधना से माहौल भक्तिमय हो गया था ।उन्होंने कहा कि गणपति विर्सजन से दुख भी हुआ है लेकिन खुशी भी की गणपति भगवान दीपावली के शुभ अवसर पर फिर से हमारे घर में आए और सुख शांति रहे
वीओ-स्थानीय श्रद्वालु मेघा चोपड़ा ने बताया कि कोरोना काल में लोगों को धार्मिक उत्सव में भाग लेने का मौका मिला है औ 10 दिनो तक गणपति भगवान की पूजा अराधना से माहौल भक्तिमय हो गया था ।उन्होंने कहा कि गणपति विर्सजन से दुख भी हुआ है लेकिन खुशी भी की गणपति भगवान दीपावली के शुभ अवसर पर फिर से हमारे घर में आए और सुख शांति रहे