कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
आपदा में केंद्र सरकार ने हिमाचल को फूटी कौड़ी नहीं दी-होतम सिंह सोंखला
कहा-केंद्र सरकार ने हिमाचल एनडीआरएफ का 380 करोड़ रुपये के जारी किए
प्रदेश सरकार सर्वदलीय बैठक कर केंद्र को सामुहिक रूप से भेजे ज्ञापन
आपदा में केंद्र सरकार प्रदेश 10 हजार करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज की मांग
केंद्र सरकार के खिलाफ सीपीआईएम का धरना प्रदर्शन
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया ।सीपीआईएम के जिला महासचिव होतम सिंह सोंखला की अध्यक्षता में सैकड़ो लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान सीपीआईएम ने केंद्र से हिमाचल को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कुल्लू महासचिव सचिव होतम सिंह सोंखला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जुलाई और अगस्त में भारत राष्ट्रीय हुई है उन्होंने कहा कि लोगों के जान माल जमीनों घरों गाड़ियों और रोजगार छिन गया है उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार के बिना हिमाचल प्रदेश का पूरा निर्माण करना संभव है उन्होंने कहा कि इसलिए केंद्र सरकार से राज्य को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के लिए 10000 करोड रुपए का राहत पैकेज प्रदान करें और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग के बिना हिमाचल में आपदा से प्रभावितों के गृह निर्माण के लिए मदद करना मुश्किल है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में वन संरक्षण कानून1980 में संशोधन कर केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को वन भूमि में देने का प्रावधान किया है उन्होंने कहा कि इसी प्रावधान के चलते हिमाचल में प्रभावित परिवारों को जिनकी जमीन और घर बाढ़ में बह गए हैं उनको दो बिस्वा भूमि मकान बनाने के लिए सरकार मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार ने आपदा में 12000 करोड रुपए के नुकसान की बात कह रही है लेकिन आपदा में नुकसान इससे कहीं ज्यादा है कई क्षेत्रों में अभी तक सरकार ने नुकसान का आकलन सही तरीके से नहीं किया है उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इस आपदा में प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फंड के तहत केंद्र से हिमाचल को 380 करोड रुपए मिला है जो 2024 मार्च तक हिमाचल को मिलना ही था उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्व की सरकार के समय में कैग की आपत्ती के बाद के बाद 189 करोड़ रुपये मिला है। उन्होंने कहा किसके अलावा केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को आपदा में एक छुट्टी कौड़ी भी नहीं मिली है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश में इस आपदा में भारी त्रासदी में 441 लोगों की।जाने गई है और सैकड़ो लोगों के घर और जमीनें क्षतिग्रस्त हुई है ऐसे में प्रदेश सरकार सर्व दिल्ली बैठक कर केंद्र सरकार को ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करें उन्होंने कहा किसके अलावा सभी पार्टियों भी केंद्र सरकार को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए अलग से भी प्रस्ताव भेजे उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस आपदा में राजनीति न करें उन्होंने कहा कि शरारती में सैकड़ो लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है और घर बनाने के लिए जमीन नहीं है ऐसे में केंद्र सरकार हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार ना करें और आपदा में केंद्र हिमाचल को पैकेज जल्द प्रदान करें