कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
औट टनल के अंदर सड़क हादसे में 2 गंभीर घायलों के लिए बने फरिश्ता पंकज परमार
जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार ने ततपरता से अपने वाहन में घायलों नगवाई और कुल्लू अस्पताल ईलाज के लिए पहुंचाया
डॉक्टरों ने सैंज निवासी घायल हरी सिंह को पीजीआई किया रैफर
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू मंडी के बीच और टनल के अंदर एचआरटीसी बस ,बाइक और टेंपो की आपस भिड़ंत होने से दो गंभीर घायलों के लिए जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने फरिश्ता बने। हादसे के वक्त पंकज परमार ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को अपने वाहन में इलाज के लिए पहले नागबाई अस्पताल और उसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायलों का इलाज किया गया जिसके बाद घायल हरी सिंह के दाएं हाथ की नसें कटने के कारण ईलाज के लिए पीजीआई रैफर किया जबकि 38 वर्षीय राम सिंह सैंज निवासी के रूप में पहचान हुई।
जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि कुल्लू से आनी के सफर के दौरान जब औट टनल के पास पहुंचे तो वहां पर लंबा जाम लगा हुआ था जब मौके पर पहुंचे तो वहां पर सड़क हादसे बस और बाईक में सवार 2 युवक गंभीर घायल हुए थे और बस कंडक्टर और 1 सवारी को भी हल्की चोटें लगी थी। उन्होंने कहा कि दोनों घायल युवकों को अपने वाहन में नगवाई अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में इलाज के लिए पहुंचाया उन्होंने कहा कि एक घायल की गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई रेफर किया गया।दूसरे युवक का क्षेत्रीय स्तर कुल्लू में इलाज चल रहा है।