कारोबारकुल्लूबड़ी खबरमनोरंजनहिमाचल प्रदेश
रायसन,बबेली से वैष्णो माता मंदिर बाशिंग तक रिवर राफ्टिंग के लिए पॉइंट सुरक्षित-अविनाश नेगी
कहा-सरकार जल्द शुरू करेगी कुल्लू मनाली एडवेंचर गतिविधियां
व्यास नदी में रिवर राफ्टिंग टेक्निकल कमेटी के सदस्य रिवर राफ्टिंग को लेकर कर रहे रैकी
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में पर्यटन विभाग के द्वारा मॉनसून सीजन के बाद एडवेंचर गतिविधियों फिर से शुरू करने के लिए टेक्निकल कमेटी के द्वारा व्यास नदी में रिवर राफ्टिंग को लेकर रैकी की जा रही है। अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण एवं एलाइड स्पोर्ट्स संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी की अध्यक्षता में 4 सदस्य टीम ने निरीक्षण किया।जिसमें रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी के प्रभारी गिमनार सिंह,नवनीत सिंह जंबाल,शिव चंद ठाकुर शामिल है।
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान एवं एलाइड स्पोर्ट्स संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी की ने कहा कि पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग की गतिविधियां 15 जुलाई से 15 सितंबर तक 2 माह बंद रहती है उन्होंने कहा कि बरसात के कारण इस बार व्यास नदी में भारी बाढ़ आने से व्यास नदी में रिवर राफ्टिंग को लेकर रैकी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली में जितने भी रिवर राफ्टिंग पॉइंट है वहां पर रिवर राफ्टिंग को लेकर रैकी की जा रही है ऐसे में पिछले कल रायसन से बबेली ,बबेली से लेकर वैष्णो माता मंदिर तक दोनों रिवर प्वाइंट पर रैकी की गई है जहां पर रिवर राफ्टिंग के लिए सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि व्यास नदी में बाढ़ के बाद कई जगह पर नदी ने अपना रुख बदला है लेकिन रिवर राफ्टिंग के लिए दोनों पॉइंट पर सुरक्षित है और आज पिरडी से झिड़ी तक तीसरे पॉइंट की रैकी की जा रही है उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा नोटिफाई तीनों रिवर राफ्टिंग पॉइंट में रिवर राफ्टिंग को लेकर सुरक्षित होने पर सरकार साहसिक गतिविधियों को शुरू करेगी।चयनित
गौर रहे कि ब्यास नदी में राफ्टिंग करने के लिए 3 साइटें चिंहित की गई है जिसमें रायसन, बबेली और पिरड़ी में रिवर राफ्टिंग की गतिविधियां की जाती हैं। जिला कुल्लू में 450 से अधिक राफ्टें, 400 गाइड, 115 एजेंसियां हैं। जिसमें रायसन, बबेली, पिरड़ी एजेंसियां पंजीकृत हैं। राफ्टिंग के कारोबार से जिले में हजारों लोग जुड़े हुए हैं।
,