कुल्लूबड़ी खबरस्वास्थ्यहिमाचल प्रदेश
बंजार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से सीएचसी, बंजार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
न्यूज मिशन
कुल्लू 5 सितम्बर
आज जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, कुल्लू द्वारा एक गैर सरकारी संगठन -फिटनेस फ्रीक जिम, बंजार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से सीएचसी, बंजार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन श्री हेम चंद वर्मा, एसडीएम, बंजार ने किया। इस अवसर पर 22 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।
एसडीम ने कहा कि रक्तदान अपने आप में एक पुण्य का कार्य है तथा सभी को जीवन में समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर रक्तदान से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां भी साझा की गई । रक्तदान से सम्बन्धित भ्रांतियों के बारे में भी जागरूक किया गया।