तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, उनके बेटी खेलमंत्री स्टैलिन व कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व देश से माफी मांगे- भीमसेन शर्मा
कहा-सनातन धर्म को डेंगू मच्छर की संज्ञा देना निंदनीय
न्यूज मिशन
कुल्लू
भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं भीमसेन शर्मा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र खेल मंत्री स्टैलिन सनातन धर्म को डेंगू मच्छर की संज्ञा देखकर दुशास किया है सनातन धर्म के ऊपर कुठाराघाट किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के पुत्र ने भी स्टालिन के बयान का समर्थन किया है और खड़गे ने स्वंय भी कुछ महीने पहले बयान दिया था कि मोदी जी को ऐसे ही प्रधानमंत्री बनते रहे तो इस देश में सनातनियों का पुनः राज होगा उन्होंने कहा कि सनातन तिरस्कार करना निंदनीय है हम उसकी निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके पुत्र तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उनके पुत्र को देश से माफी मांगने चाहिए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म इस राष्ट्र की आत्मा है करोड़ों वर्ष पुराना सनातन धर्म जिसमें चतुर योगी व्यवस्था है उन्होंने कहा कि ऋषि महर्षियों ने अनेक स्मृतियों का जिक्र किया है। मनु ऋषि ने संहिता दी मनु स्मृति लिखी गणक ऋषि ने कारक संहिता लिखी अन्य ऋषियों ने बृहस्पति संहिता लिखी ऋषि ने ब्रेकअप संहिता लिखी उन्होंने कहा की अनेकों शास्त्रों में सनातन धर्म व्यापक चराचर-कर चेतन में व्यापक है उसका तिरस्कार करना अति निंदनीय है इसके लिए कांग्रेस के उच्च नेतृत्व देश से माफी मांगेl उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी नेताओं ने देश से माफी नहीं मांगी तो पूरा देश उनके विरुद्ध खड़ा होगा और देश से कांग्रेस का सामूल विनाश होगा।