कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल, कुल्लू में विज्ञान ज्योति स्कॉलरस को सी-स्टेम किट का वितरण
न्यूज मिशन
कुल्लू
विज्ञान ज्योति योजना के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल मे कक्षा 10वीं की छात्रायों को
सी स्टेम किट वितरित की गई । विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के समन्वयक पूनम सेन व गुर्बिंदर कुमार डोगरा ने छात्राओं को किटों से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार शर्मा ने इन किटों का उपयोग करने व ऑनलाइन सत्रों के साथ साथ विभिन्न गतिविधियो को सीखने के लिए वी. जे. स्कॉलरस को प्रेरित किया ।