कारोबारकुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

मनाली में पौने 2 हैक्टेयर भूमि पर 22 करोड़ रुपये तैयार हो रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का आधुनिक बस स्टैंड -डीके नारंग

कहा-अप्रैल 2024 तक बस स्टैंड का प्रथम चरण बन होगा तैयार

आईआईटी रूड़की से आधुनिक बस स्टैंड का मॉडल किया अप्रूव
बीएसएनएल के सिविल बिंग कर रहा बस स्टैंड का कंस्ट्रक्शन
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश सरकार के द्वारा विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है।जिसमे मनाली के स्लॉटर हाउस वोल्वो बस स्टैंड में पौने दो हैक्टर भूमि पर करीब साढ़े 3 मंजिल का विशाल भवन में कैफेटेरिया एटीएम, वेटिंग रूम, मेडिकल स्टोर, फूड कॉर्नर,इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन सहित शौचालय पार्किंग एरिया,की व्यवस्था होगी।इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण के लिए 29 करोड़ रुपये करोड रुपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है जबकि प्रदेश सरकार ने 22 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। मनाली में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आधुनिक बस स्टैंड निर्माण से देश दुनिया के पर्यटकों  के साथ-साथ स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होगी।
वीओ-क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू डीके नारंग ने कहा कि मनाली में वोल्वो बस स्टैंड में परिवहन विभाग के द्वारा आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत करीब 22 करोड रुपए से दो चरणों में बस स्टैंड को निर्माण करने के लिए कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में व्यास नदी के किनारे फ्लड प्रोटेक्शन का कार्य किया गया था जिसके कारण व्यास नदी में आई बाढ़ से बेसन बा भूमि को नुकसान नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि आधुनिक बस स्टैंड निर्माण के लिए आईआईटी रुड़की के द्वारा मॉडल तैयार किया गया है जिसमें बीएसएनल सिविल बैंक के द्वारा इसका डिजाइन अप्रूव करवाया गया है उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस बस स्टैंड में पर्यटकों व स्थानी लोगों को आधुनिक सुविधा मिलेगी जिसमें कैफेटेरिया एटीएम वेटिंग रूम मेडिकल स्टोर रूम फूड कॉर्नर सहित शौचालय की व्यवस्था होगी उन्होंने कहा कि इसके अलावा द्वितीय चरण में बस स्टैंड में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन ,मिनी वर्कशॉप व टायर प्लांट व्यवस्था की जाएगी। जिसमें बसों की मेंटेनेंस के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि मनाली अंतरराष्ट्रीय स्थल का पर्यटन स्थल है जहां पर हर साल लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं उन्होंने कहा कि सैलानियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा बस स्टैंड में मिले इसके लिए बस स्टैंड में आधुनिक तकनीक से लैस इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मनाली में अंतरराष्ट्रीय स्टार के बस स्टैंड में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके लिए प्रथम चरण में भवन निर्माण का कार्य शुरू किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now