15 दिनों के भीतर जिला एयरो स्र्पोटस क्लव, का किया जाएगा गठन-सुनैयना शर्मा
कहा-कुल्लू जिले के प्रत्येक पैराग्लाइडिंग स्थलों पर चार मार्शलस की की जाएगी नियुक्ति
न्यूज मिशन
कुल्लू, 1 सितम्बर
आज सभी पैराग्लाइडिंग एसोसियशन के प्रधानों के साथ बैठक कार्यालय, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, कुल्लू सुनैयना शर्मा की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कुल्लू जिले के प्रत्येक पैराग्लाइडिंग स्थलों पर चार मार्शलस की नियुक्ति की जाएगी तथा यह भी निर्णय लिया गया कि कुल्लू जिला में 15 दिनों के भीतर जिला एयरो स्र्पोटस क्लव, का गठन किया जाएगा। प्रत्येक पैराग्लाइडिंग साईट पर एकल खिडकी की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक पैराग्लाइडिंग साईट पर विभाग द्वारा प्रत्येक उडान हेतू र्निधारित शुल्क का भुगतान करने पर ही उसे पैराग्लाइडिंग करने बारे टोकन प्रदान किया जाएगा। बिना टोकन के किसी भी साहसिक खेल गतिविधियां संचालकों/ पायलट को मार्शल द्वारा उडान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक उडान के लिए पायलट और आपरेटरज् दोनों के द्वारा लाग बुक पर मार्शलज् द्वारा जांच और हस्ताक्षरित की जाएगी।