देवभूमि कुल्लू जिला में रक्षाबंधन के लिए महिलाओं ने की जमकर खरीददारी
बहनों ने भाइयों के लिए खरीदी रंग बिरंगी राखियां और मिठाई
कुल्लू ढालपुर,सरवरी, भुंतर पतलीकूहल मनाली के बाजारों में दिनभर रही रौनक
न्यूज मिशन
कुल्लू
देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार कल हर्षोउल्लास साथ मनाया जाएगा। देवभूमि कुल्लू जिला में रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए महिलाओं ने जमकर खरीदारी की ।कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर बाजार सरकारी बाजार भुंतर पतलीकुहल मनाली के बाजारों में दिनभर खरीदारी के लिए रौनक लगी रही जहां महिलाओं ने अपने भाइयों के लिए राखियां और मिठाई व गिफ्ट की जमकर खरीदारी की।
स्थानीय पंडित पंकज किशोर ने कहा कि देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा उन्होंने कहा कि 30 अगस्त बुधवार को 11 बजे से भदरा शुरू हो रही है जो रात 9:00 बजे तक रहेगी । उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार सूर्यास्त के बाद ठीक नहीं माना जाता है ऐसे में बृहस्पतिवार को 31 अगस्त को सुबह 7:00 बजे तक पूर्णमासी तिथि जिसमें सबसे पहले देवी देवताओं को राखी चढ़ाने के बाद बहाने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकती है। उन्होंने कहा कि सूर्य उदय के समय जो तिथि आती है वह उसे दिन पूरे दिन ग्रहण की जाती है।
स्थानीय निवासी अक्षिता शर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में आपदा के बाद यह पहला त्यौहार है जब राखी का त्योहार साल में एक बार आता है जब बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर अपनी रक्षा की मांग करती है ।
स्थानीय निवासी शिवानी शर्मा ने कहा कि जरूरी नहीं कि साल में एक बार रक्षा बंधन पर ही प्यार व्यक्त कर सकते है ।उन्होने कहाकि रक्षाबंधन का त्यौहार साल में एक बार बहन को भाई के जाने का मौका मिलता हैऔर भाई बहन का रिश्ता गहरा बनता है।उन्होंने कहाकि रक्षा बंधन पर बहन अपने भाई की सलामती और तरक्की के लिए दुआएं मागती है ।उन्होने कहाकि रक्षा बंधन पर हम सभी भाई बहन का प्यार सही सलामत रहे औ खुशहाल रहे।
स्थानीय व्यापारी कारण ने कहा कि रक्षाबंधन के त्यौहार के लिए लोगों में भारी उत्साह है जिसके चलते बाजार में महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही है उन्होंने कहा कि 1 रुपये से लेकर ढाई सौ रुपए तक की रंग बिरंगी राखियां उपलब्ध है। जिनमें सैंकड़ो डिजायन की राखियां है