बड़ी खबरलाहुल और स्पीतिहिमाचल प्रदेश
राहुल कुमार ने मतदान मशीन भंडारण कक्ष में ई वी एम और वी वी पेट का मासिक निरीक्षण
न्यूज मिशन
लाहौल स्पीति, केलागं
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार आज जिला मुख्यालय लाहौल स्पीति केलांग स्थित मतदान मशीन भंडारण कक्ष में ई वी एम और वी वी पेट का मासिक निरीक्षण आज जिला निर्वाचन अधिकारी ( उपायुक्त ) राहुल कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर तैनात पुलिस के जवानों से बात की और मतदान मशीन भंडारण कक्षा में लगा सीसीटीवी कैमरे के बारे भी जानकारी प्राप्त की। उनके साथ तहसीलदार निर्वाचन छेवाग दोरजे और सहायक प्रोग्रामर मनीष प्रभाकर भी उपस्थित रहे।