एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त ,कर्मचारियों को 1 जनवरी से मिलेगा रेगुलर पे स्केल
3 माह के भीतर दूसरे राज्यों की तर्ज पर एचआर नीति बनाने का स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन
न्यूज़ मिशन
शिमला
प्रदेशभर में पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी अपने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदेश के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में 2 दिनों से कम छोड़ो हड़ताल के चलते गुरूवार को कोविड सैम्पलिंग और वैक्सीनशन की रिपोर्ट तैयार नहीं हुई। जिसके चलते दोपहर बाद 4 बजे स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कर्मचारियों के साथ बैठक में आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त ली।प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण हेल्थ मिशन के मांगो को मान लिया गया है और जिसमें कर्मचारियों को अब 1 जनवरी से नियमित पे स्केल मिलेगा और इससे लिपिक को 5 हजार से 15 हजार तक का मासिक वेतन में फायदा होगा।स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि एनएचएम कर्मचारियों की सभी मांगे मान ली है और सरकार 3 माह के भीतर कर्मचारियों के लिए दूसरे राज्यों की तर्ज पर एसआर नीति बनाएगी।एनएचएम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमीन चंद ने बताया कि कर्मचारियों को 3 फीसदी इंक्रीमेंट इसके ऊपर 5 फीसदी एक और इंक्रीमेंट देने पर भी सहमति बनी है।