रिश्तेदारों व मित्रों के पास आसरा लेकर जिंदगी कर रहा गुजर वसर
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की लगघाटी के भूमतीर पंचायत के 80 प्रतिशत 29 वर्षीय बलदेव सिंह मॉ बापू की मृत्यु के बाद दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है ऐसे में बलदेव सिंह प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है जिससे पिछले करीब 2 माह से परेशानियों के कारण रिश्तेदारों और मित्रो के पास रहकर जिंदगी वसर कर रहा है। बलदेव सिंह माने तो 4 साल पहले पिता का साया सिर से उठा और 2 माह पहले मॉ का साथ भी छूट गया जिसके बाद से बलदेव के भाई और चाचा ने बलदेव के पुश्तानी घर में मिले 2 कमरे और 7 विस्वा जमीन पर कब्जा किया है और पिछले 1 माह पहले बलेदव के कमरे का ताला तोड़ कर उसके कमरे में अपना सामान रख दिया और जिसके बाद भाई भाभी ने बलदेव के साथ मारपीट भी की।बलदेव सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि उनके मॉ पिता व पुश्तनी संपति पर हुए कब्जा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनका हिस्सा उसे दिलाया जाए।बलदेव ने कहाकि 80 प्रतिशत दिव्यांग होने से बार कार्यलय के चक्कर काट कर थक गया है ऐसे में प्रशासन संजीदगी दिखाए और उनके कमरे व जमीन पर कब्जा को लेकर उचित कार्रवाई करें ताकि वो अपने घर व जमीन से जिंदगी गुजर वसर कर सके।