कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
कुल्लू पंडोह वाया गोहर, चैल चौक मंडी सड़क मार्ग 4 दिनों के बाद आवजाही बहाल
करीब 1000 छोटे वाहन बड़े वाहनों चालकों को मिली बड़ी राहत
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मंडी में 4 दिनों के बाद सड़क यातायात बहाल हो गया। जिसके चलते करीब 1000 छोटे बड़े वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। प्रशासन के द्वारा सड़क बहाल कर लोगों को सुविधा प्रदान की है।जिससे कुल्लू, लाहौल स्पीति से फल सब्जियां बाहरी राज्यों में पहुँचे प्रशासन की तरफ से फिहलाल अस्थाई तौर पर आवाजाही बहाल कर दी है।मुख्य संसदीय सविच सुंदर सिंह ठाकुर ने पंडोह के कैंची मोड़ के समीप प्रशासनिक अधिाकारियों के साथ पहुंचकर जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।सड़क याताायात बहाल होने से मालवाहक वाहनों और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रदेश सरकार के मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश के चलते पिछले चार दिनों से कुल्लू मंडी के बीच कनेक्टिविटी बाधित हुई थी। उन्होंने कहा कि कुल्लू मंडी के बीच नेशनल हाईवे में जगह-जगह पर बादल फटने से नेशनल हाईवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है ऐसे में कुल्लू में फंसे सैकड़ो वाहनों के लिए अस्थाई तौर पर कुल्लू पंडोह वाया गोहर चैल चौक मंडी के लिएअस्थाई तौर पर सब कियातायत बहाल किया गया है उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन की मशीनरी ने सड़क बहाली के कार्य के लिए दिन-रात 24 घंटे कार्य किया जिसके चलते फिलहाल संपर्क मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया गया है उन्होंने कहा कि कुल्लू लाहौल स्पीति में फंसे किसानों बागवानों के उत्पाद बाहरी राज्यों में पहुंचे इसके लिए प्रशासन की तरफ से सुचारू रूप से सड़क मार्ग को बहाल रखने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शाम तक कुल्लू मंडी बाय कंडी कटौला सड़क मार्ग बहाल किया जाएगा जिसमें कल्लू और लोहा स्पीति के लिए बड़े बहनों की आवाज आई सुचारू रूप से चलेगी जिसमें पेट्रोल डीजल के टैंकर। व एलपीजी गैस सिलेंडर व अन्य खाद्य सामग्री की गाड़ियां भी पहुंचाई जाएगी।