कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
चंदन प्रेमी को सर्व सहमति से चुना नगर परिषद कुल्लू का उपाध्यक्ष
एसडीएम विकास शुक्ला की अध्यक्षता में हुआ चुनाव
चंद्र प्रेमी ने सभी पार्षदों और अध्यक्ष गोपाल किशन महंत सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर सहित कई नेताओं को जताया आभार
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष का चुनाव अढ़ाई साल के बाद फिर चुनाव हुआ। एसडीम कुल्लू विकास शुक्ला की अध्यक्षता में नगर परिषद के कार्यालय में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें उपस्थित 9 पार्षदों ने सर्व सहमति से चंदन प्रेमी को उपाध्यक्ष चुना। इससे पहले बार नंबर एक की पार्षद आशा महंत उपाध्यक्ष थी। नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल किशन महत्त्व सहित सभी पार्षदों ने उपाध्यक्ष चंदन प्रेमी को बधाई दी।
एसडीम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में उपाध्यक्ष पद के लिए सर्व सहमति से सभी पार्षदों ने चुनाव किया है उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सभी सदस्यों ने सामंजस्य के साथ पार्षद चंदन प्रेमी को नगर परिषद का उपाध्यक्ष चुना है उन्होंने कहा कि चंदन प्रेमी को नगर परिषद कुल्लू का उपाध्यक्ष घोषित किया है। उन्होंने कहा कि जब तक चंदन प्रेमी के साथ सभी पार्षदों का साथ है वह उपाध्यक्ष रहेंगे जिसको लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।
नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल किशन महंत ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों पर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने नगर परिषद उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की है उन्होंने कहा कि इससे पहले आशा महंत ने निजी कारणों से उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया था।जिसके बाद शिमला निदेशालय इसकी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उपाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चंदन प्रेमी को चुना है उन्होंने कहा कि नगर परिषद की पूरी टीम नगर परिषद के विकास के लिए सामूहिक तौर पर प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि इस चुनाव प्रक्रिया में 2 पार्षदों ने भाग नहीं लिया है जो किन्हीं कारणों हाउस में उपस्थित नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में सभी पार्षदों ने राजनीति से ऊपर उठकर नगर परिषद के विकास के लिए एक जुटता के साथ कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी नगर परिषद कुल्लू के विकास के लिए सभी पार्षद सामूहिक तौर पर प्रयास करेंगे
नगर परिषद कुल्लू के नव नियुक्त उपाध्यक्ष चंद्र प्रेमी ने कहा कि सभी पार्षदों के सहयोग से नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। उसे जिम्मेदारी पर खडा उतरने के लिए पूरा प्रयास करूंगा उन्होंने कहा कि 9 और 10 जुलाई को जिस प्रकार कुल्लू शहर में जगह-जगह पर बाढ़ और बारिश से भारी नुकसान हुआ है उसका निरीक्षण किया गया है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बजट के प्रावधान के साथ सभी जगह पर कई कार्य किए जाएंगे उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में सभी पार्षद राजनीति से ऊपर उठकर शहर के विकास के लिए योगदान दे रहे हैं उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने के लिए नगर परिषद कुल्लू के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत पूर्व में उपाध्यक्ष रही आशा महंत और सभी पार्षदों का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता है।उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, राम सिंह, सेस राम का आभार व्यस्त किया।