एक पंचायत साल में पांच प्राथमिकताओं के आधार पर करेगी काम -वीरेंद्र कंवर
कहा-विपक्ष को बजट समझने की जरूरत
न्यूज़ मिशन
हमीरपुर
हमीरपुर के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता केदौरान पंचायती राज, कृषि मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार ने बेहतर काम किया है और कोरोना काल के दौरान भी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए पिछले चार सालों में सरकार ने बेहतर काम किया है। उन्होने कहा कि मनरेगा में प्रदेश सरकार के तहत बढिया काम हुआ है और आगेे भी पूरे प्रदेश में ग्रामीण लोगों को सुविधाएं देने के लिए काम किया जारहा है। वहीं केन्द्रीय बजट पर विपक्ष को जबाव देते हुए कंवर ने कहा कि केन्द्रीय बजट को समझने के लिए समझदारी की जरूरत है औरयह भविष्य के भारत का बजट है।
मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि एक पंचायत साल में पांच प्राथमिकताओं के आधार पर काम करेगी जिसके तहत विकास की गति में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से रोजगार के अवसर पर भीमिले है तो लोगो को सुविधाएं भी मिली है।
कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विपक्ष के नेताओं के केन्द्रीय बजट पर आ रहे बयान पर कहा बजट को समझने के लिए समझदारी चाहिए और भविष्य के भारत का बजट है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को ले जाने के लिए केन्द्र का बजट रहा है जिससे पूरे देश में विकास की गति बढेगी। उन्होंने कहा कि करोडों रूपये के प्रावधान से प्रधानमंत्री सडक योजना के तहत हजारों राजमार्ग बनाए जाएंगे जिससे रोजगार भी बढेगा।
इस दौरान विधायक नरेन्द्र ठाकुर, उपसचेतक कमलेश कुमारी, कौशल विकास निगम के समन्यक नवीन शर्मा भी मौजूद रहे।