प्रदेश सरकार जल्द भरने वाली है 4 हजार शिक्षकों के पद-गोविंद सिंह ठाकुर
कहा - 1971 के बाद प्रदेश की दूसरी यूनिवर्सिटी से 6 ज़िला के युवाओं को मिलेगा उच्च शिक्षा का लाभ
न्यूज़ मिशन
मंडी
प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने 3 फरवरी 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए बजट की जमकर सराहना की है। वीरवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह हर वर्ग के लिए राहत देने वाला है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि पूंजीगत व्यय बढ़ाने के लिए बजट में राज्य सरकारों अतिरिक्त सहायता देने का ऐलान किया है। जिसमें हिमाचल को भी 6 हजार करोड अतिरिक्त वित्तीय सहायता राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस अतिरिक्त सहायता राशि के मिलने से प्रदेश में संचार सुविधा, सड़कें, हाईवे व एयरपोर्ट को लाभ मिलेगा। वही जल जीवन मिशन के अंतर्गत राशि को 60 हजार करोड़ किया गया है। गोविंद ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहाड़ी राज्यों को देखते हुए पर्वतमाला परियोजना शुरू की है, जिसमें प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोपवे अच्छा साधन बन सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार हिमाचल में जल्द ही शिाक्षकों के 4 हजार पद भरने के साथ इसी वर्ष एनटीटी की नियुक्ति भी करेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार के पेश किए गए बजट में डिजिटल यूनिवर्सिटी की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण शिक्षा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत नुकसान हुआ है। भारत सरकार ने बजट में ई कंटेंट लाने का ऐलान किया है जिसके तहत पूरे देश में पहली से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए टीवी चैनल शुरू किए जाएंगे। गोविंद ठाकुर ने कहा कि पढ़ाई के टीवी चौनल शुरू होने से बच्चों को गुणात्मक शिक्षा मिलेगी। प्रेस वार्ता के दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार की 4 वर्ष की उपलब्धियों को भी रखा। उन्होंने कहा कि पहले मंडी जिला में क्लस्टर यूनिवर्सिटी स्थापित गई की गई, उसके बाद अब यहां पर दूसरी स्टेट यूनिवर्सिटी मंडी में स्थापित करने जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1971 के बाद यदि किसी सरकार ने प्रदेश में दूसरा विश्वविद्यालय बनाया है तो उसका श्रेय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है। उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी के खुलने से प्रदेश के 6 जिला के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।इस मौके पर उनके साथ विधायक बल्ह इंद्र सिंह गांधी, विधायक नाचन विनोद कुमार, नगर निगम मंडी की मेयर दीपाली जसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।